रफ्तार का कहर! अनियंत्रित ब्रेजा कार पलटी, 21 साल के युवक की मौत

Edited By meena, Updated: 22 Apr, 2025 12:07 PM

uncontrolled brezza car overturned in the field 21 year old youth died

मध्य प्रदेश के सीधी ग्राम बघवार में सोमवार रात करीब 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र...

सीधी (सूरज शुक्ला) : मध्य प्रदेश के सीधी ग्राम बघवार में सोमवार रात करीब 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ़्तार से दौड़ रही सफेद रंग की विटारा ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी, जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हृदयविदारक घटना गांव के नजदीक पिपराव क्षेत्र में घटी। हादसे के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

PunjabKesari

घटना की जानकारी मिलते ही पिपराव चौकी प्रभारी शेषमणि मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कार बहुत तेज गति में थी, जिससे चालक का नियंत्रण हट गया और वाहन सीधे खेत में पलट गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार युवकों को बुरी तरह चोटें आईं। हादसे में मृतक की पहचान रिकेंद्र सिंह पिता अजय सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम बघवार के रूप में हुई है।वहीं, घायल युवक शांतनु सिंह पिता संजय सिंह, उम्र 23 वर्ष, ग्राम बुढ़गौना का निवासी है, जिसे तत्काल एंबुलेंस द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शांतनु की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

PunjabKesari

हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क सुरक्षा और गति नियंत्रण को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के गंभीर परिणामों को सामने लाता है।

पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। वहीं, रिकेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन पर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!