अब कमलनाथ सरकार लाएगी बेरोजगारों के अच्छे दिन, पूरा होगा एक और वादा

Edited By suman, Updated: 07 Feb, 2019 09:22 AM

unemployed youth will come good day kamalnath government will give

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही देश के मुख्य राजनीतिक दल (बीजेपी और कांग्रेस)  वोट बैंक जुटाने के लिए जनता को लुभाने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं। इसी कड़ी में कमलनाथ सरकार बेरोजगार युवाओं  से किया वादा पूरा करने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव...

भोपाल: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही देश के मुख्य राजनीतिक दल (बीजेपी और कांग्रेस)  वोट बैंक जुटाने के लिए जनता को लुभाने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं। इसी कड़ी में कमलनाथ सरकार बेरोजगार युवाओं से किया वादा पूरा करने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव से पहले सरकार युवाओं को ध्यान में रखते हुए 'विवेकानंद युवा शक्ति मिशन योजना' के अंतर्गत बेरोजगारों को प्रतिमाह 4-4 हजार रुपए देने की तैयारी में है। अपने वचन पत्र में किए गए वादों में अब तक सरकार किसान कर्ज माफी, पुजारियों का मानदेय बढ़ाना, उनकी नियुक्ति, राजनीति से प्रेरित पुलिस मामलों को वापस लेने जैसे फैसले, समेत कई अन्य निर्णय ले चुकी है।


PunjabKesari

सौ दिन का रोजगार, चार हजार का स्टायपेंड
'विवेकानंद युवा शक्ति मिशन योजना' शुरू करने की बात कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में की थी। यही नहीं प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का वादा भी कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में किया है।  70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कमलनाथ ने ऐलान करते हुए कहा था कि 'हम शहरी क्षेत्र में युवाओं के लिए अस्थाई रोजगार और कौशल विकास को जोड़कर एक नई योजना ‘युवा स्वाभिमान योजना’ लागू करने जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत 10 फरवरी से युवाओं का पंजीयन प्रारंभ होगा और फरवरी महीने में ही रोजगार तथा कौशल विकास का प्रशिक्षण देने का कार्य भी शुरू हो जाएगा।'
 

PunjabKesari


ये है योजना
शहरी गरीब बेरोजगारों को 100 दिन का रोजगार देने वाली युवा स्वाभिमान योजना को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। यह योजना फरवरी से ही लागू की जानी है। योजना का लाभ लेने के लिए आधार नंबर अनिवार्य होगा। इसके हितग्राहियों को रोज चार घंटे स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी और 4 घंटे नगरीय निकायों में उनसे काम कराया जाएगा। ट्रेनिंग कौशल विकास विभाग देगा। 100 दिन की ट्रेनिंग के दौरान उसे चार हजार रुपए महीने के हिसाब से स्टायपेंड दिया जाएगा। नगरीय निकायों में इन युवाओं को अमृत योजना के तहत होने वाले निर्माण कार्य, जलकर या संपत्ति कर की वसूली सहित अन्य कार्य करवाए जाएंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!