Edited By meena, Updated: 22 Jun, 2023 06:57 PM

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दुर्ग में छत्तीसगढ़ सरकार को घेरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर जनसभा को संबोधित करने के लिए
दुर्ग (प्रदीप) : केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दुर्ग में छत्तीसगढ़ सरकार को घेरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर जनसभा को संबोधित करने के लिए गृहमंत्री पहली बार दुर्ग पहुंचे। केंद्रीय गृहमंत्री ने प्रभु श्रीराम के ननिहाल में उनके जयकारे के साथ संबोधन शुरू किया। उन्होंने सीएम बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2000 करोड़ शराब घोटाला, 500 करोड़ कोयला घोटाला, कोरोना सेस लगाकर भी खर्च नहीं किया, पीएससी घोटाला लाखों रुपये की वसूली की गई। क्या फिर ऐसी सरकार दोबारा चुननी चाहिए। वहीं कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि कश्मीर में 370 हटी तो एक कंकर नहीं उछला और राहुल गांधी कहते थे कि खून की नदियां बह जाएंगी।
आदिवासी इलाकों में इलाज के अभाव में नवजात बच्चे मारे गए। पंडों जनजाति के लोग कुपोषण से मारे जा रहे हैं। 5 हजार से ज्यादा दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए हैं। 61 लाख टन चावल खरीदने का ऐलान किया है। 74 हजार करोड़ किसानों के खाते में भेजा है। 12 हजार करोड़ करोड़ रुपये दिए हैं। लोक सेवा आयोग घोटाला, जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) घोटाला समेत कई घोटालों का आरोप है, क्या आप भ्रष्टाचार में डूबी इस सरकार को दोबारा चुनना चाहते हैं। 370 हटी तो एक कंकर नहीं उछला कश्मीर में, राहुल कह रहे थे कि धारा 370 हटाने पर खून की नदिया बह जाएगी। वहां पत्थरबाजी तो दूर, एक कंकर नहीं उछाल सके। श्रीराम मंदिर का निर्माण मोदीजी के पूजन के साथ शुरू हुआ। यहां बघेल सरकार में घोटाले ऊपर घोटाले हो रहे हैं। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को कहा कि आपकी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राज्य के लोगों को धोखा देने पर शर्म आनी चाहिए। इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा नेता शाह ने लोगों से राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने और 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार सत्ता में लाने का आग्रह किया।