कार के सीट कवर में छिपा कर रखते थे डकैती का माल, सोना-चांदी के जेवर, नगदी सहित चढ़े पुलिस के हत्थे

Edited By meena, Updated: 24 Jun, 2023 12:54 PM

used to keep the stolen goods hidden in the seat cover of the car

मध्यप्रदेश की खंडवा पुलिस ने डकैती करने वाली अंतरराज्यीय गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है

खंडवा(निशात सिद्दीकी): मध्यप्रदेश की खंडवा पुलिस ने डकैती करने वाली अंतरराज्यीय गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने खंडवा में डकैती की तैयारी कर रहे आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने डेढ़ लाख रु. नगदी सहित सोने और चांदी के गहने और चोरी में इस्तेमाल किए जा रहे औजार, हथियार और एक कार भी जब्त की है। सभी डकैत नीमच जिले के रहने वाले हैं जो डकैती के बाद मामला ठंडा होने तक पूरा माल कार के सीट कवर में छिपा कर रखते थे। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों का 3 दिन का रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है।

PunjabKesari

खंडवा पुलिस ने देर शाम पकड़े गए एक बड़े अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया। पुलिस ने गैंग के कुल 8 लोगों को शहर के किशोर मुक्तिधाम की झाड़ियों के पास डकैती की तैयारी करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। आरोपियों ने खंडवा में अलग अलग थाना क्षेत्रों जिनमे मोघट थाने की दो, पदम नगर थाना की दो और कोतवाली थाना की 3 चोरियां करना भी कबूल किया है। यह सभी आरोपी नीमच जिले के मनासा के रहने वाले हैं और इन पर पहले भी लूट, चोरी, नकबजनी सहित आबकारी के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी दिन में खंडवा आकर सूने मकानों की रैकी करते और रात में चोरी की घटना अंजाम देते थे। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण, कार और नगदी सहित लगभग 12 लाख का माल भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि इनके तार अन्य राज्यों में भी जुड़े हो सकते हैं, इसलिए पुलिस आरोपियों का 3 दिन का रिमांड लेकर अब इनसे आगे की पुछताछ कर रही है।

PunjabKesari

यह था डकैती का तरीका

खंडवा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ये आरोपी दिन में खंडवा आते थे और सूने मकानों की रैकी करते थे। जहां इनको चोरी करने की संभावना लगती थी, दो तीन लोग उसकी रेकी कर लेते थे जिसके बाद शाम को गाड़ी कहीं दूर खड़ी कर घटना को अंजाम देते थे। एडिशनल एसपी अलावा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के द्वारा घटना में हथियार अधिक मात्रा में इस्तेमाल किये जाते थे जिससे, यदि कोई इन्हें देख ले तो जनहानि की पूरी संभावना थी जिसे समय रहते खंडवा पुलिस ने रोक लिया है।

कुल 8 आरोपी पकड़ाए

एडिशनल एसपी सीमा अलावा ने बताया कि पुलिस ने कुल 8 आरोपी पकड़े हैं। पकड़े गए आरोपियों में 01 धर्मेंद्र उर्फ गोलू पिता रोडीलाल मालवीय जाति बाछडा उम्र 20 वर्ष 02) अक्षय उर्फ भोता पिता मुकेश गुर्जर जाति गुर्जर 03) विनित उर्फ अंकुश मालवीय पिता गनपत मालवीय जाति बाछडा 04) मुन्ना मालवीय पिता शिषराम मालवीय जाति बाछडा 05) मनीष गौड माँ ममता बाई जाति बाछडा 06) रोहित गौड माता ममता बाई जाति बाछडा 07) अकित मालवीय पिता भगतराम मालवीय जाति बाछडा और 08) सुरेन्द्र गौड पिता शांतिराम गौंड हैं । पकड़े गए सभी आरोपी ग्राम बरडिया, थाना मनासा जिला नीमच के रहने वाले हैं ।

PunjabKesari

12 लाख रु. का माल हुआ बरामद

खण्डवा की एडिशनल एसपी अलावा ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से घर तोड़ने के और चोरी में इस्तेमाल होने वाले कई हथियार बरामद हुए हैं । इसके साथ ही साढ़े नो तोला सोना और 800 ग्राम चांदी के कुल 21 नग आभूषण सहित एक लाख 96 हजार रु की नगदी भी बरामद हुई है। इसी के साथ चोरी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला वाहन एक अर्टिगा गाड़ी भी पुलिस ने जब्त किया है। इस तरह पुलिस ने अब तक लगभग 12 लाख रु का सामान जब्त कर लिया है।

गाड़ी में छिपाते थे चोरी का माल

खंडवा पुलिस ने बताया कि जब आरोपियों को पकड़ा गया तब तो इनसे कोई माल बरामद नहीं हुआ लेकिन, जब इनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने पुलिस को बताया कि माल गाड़ी में छिपा रखा है। पुलिस ने जब चोरी में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी अर्टिगा कार की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर सीट के नीचे के कवर से पुलिस को सारा माल बरामद हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!