Edited By meena, Updated: 29 Jul, 2024 04:27 PM
मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने लोकसभा सदन में बजट 2024-25 की जमकर तारीफ की...
एमपी डेस्क : मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने लोकसभा सदन में बजट 2024-25 की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये बजट हर वर्ग के लिए मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि वित्त मंत्री और पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में सबका विकास सबका साथ और सबका विश्वास की तर्ज पर काम किया है। यह बजट देश, युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीबों और समाज के हर वर्ग को ताकत देगा।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2024-25 के केंद्रीय बजट के माध्यम से पीएम मोदी की सरकार ने देश को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है। यह बजट हर वर्ग के लिए ’मोदी की गारंटी’ को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। देश के 140 करोड़ वासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतककाल के सभी संकल्पों को सिद्द करने वाला बजट है। आम बजट 2024-25 विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है।
वीडी शर्मा ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि 2024-25 का बजट वित्त मंत्री सीतारमण ने जो प्रस्तुत किया है उसके लिए मैं पीएम मोदी का मध्य प्रदेश की ओर से धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने इस बजट के अंदर 97 हजार 907 करोड़ रुपए जो कि पिछले बजट की तुलना में 11 हजार 2 सौ 5 करोड़ रुपए अधिक है मध्य प्रदेश को दिए गए। क्योंकि पीएम मोदी के मन में हमेशा से मध्य प्रदेश रहा है।
वीडी शर्मा ने कहा कि मैं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने 14 हजार 7 सौ 38 करोड़ रुपए मध्य प्रदेश को दिए जो कि कांग्रेस के समय केवल 632 करोड़ था, आज मध्य प्रदेश के रेलवे के पीएम मोदी ने दिया है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग की बेहतरी को ध्यान में रखकर तैयार किए गए नए बजट में मोदी सरकार की कई प्राथमिकताएं स्पष्ट रूप से दिखाई देती हैं।
बजट में गरीब कल्याण अन्न योजना की तारीफ करते हुए वीडी शर्मा ने छिंदवाड़ा चुनाव का जिक्र किया और कहा कि लोग कहते थे कि छिंदवाड़ा किसी का गढ़ है लेकिन हमने कहा था कि छिंदवाड़ा अगर किसी का गढ़ है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण योजनायों का गढ़ है और यही कारण रहा कि छिंदवाड़ा में भाजपा ने शानदार जीत हासिल की।