भाजपा के दिग्गज नेता ने किया राजनीति से संन्यास का ऐलान, बोले, “अब न तो समय बचा है, न वैसे लोग”

Edited By meena, Updated: 30 Oct, 2025 07:29 PM

veteran bjp leader announces retirement from politics

मध्यप्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता, 6 बार के विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन ने अब कोई भी चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है...

उज्जैन : मध्यप्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता, 6 बार के विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन ने अब कोई भी चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। उज्जैन उत्तर विधानसभा के दिग्गज नेता पारस जैन ने कहा कि “अब न तो चुनाव लड़ने लायक समय बचा है और न ही वैसे लोग हैं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि वे पार्टी से नाराज नहीं हैं, बल्कि अब सक्रिय राजनीति से स्वयं दूरी बनाना चाहते हैं।

पारस जैन ने कहा कि वे छह बार चुनाव लड़े और हर बार पार्टी ने ही टिकट दिया, उन्होंने कभी टिकट की मांग नहीं की। उन्होंने कहा, “पार्टी ने जब भी जिम्मेदारी दी, मैंने पूरी निष्ठा से निभाई। अब उम्र 75 साल हो गई है, इसलिए राजनीति से विराम ले रहा हूं।”

पूर्व मंत्री ने साथ ही भाजपा नेतृत्व को नसीहत देते हुए कहा कि पार्टी को नीचे के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं दोनों को साथ लेकर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संगठन तभी मजबूत रहेगा जब हर स्तर का कार्यकर्ता सम्मान पाएगा।

गौरतलब है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पारस जैन का टिकट काटकर अनिल जैन कालूखेड़ा को मैदान में उतारा था, जो वर्तमान में विधायक हैं। तब से ही पारस जैन राजनीतिक गतिविधियों से दूर थे और अब उन्होंने औपचारिक रूप से राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी है।

पारस जैन का राजनीतिक सफर

पारस जैन का नाम मध्यप्रदेश भाजपा के दिग्गज नेताओं में आता है। वो उज्जैन की उत्तर विधानसभा सीट से 6 बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने लगातार साल 1990, 1993 और फिर 2003 से लगातार 2013 तक विधायकी का चुनाव जीता। इसके साथ ही पारस जैन मध्य प्रदेश सरकार में वन, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण जैसे विभागों में मंत्री भी रह चुके हैं। पार्टी ने 2023 में उनका टिकट काटकर अनिल जैन कालूखेड़ा चुनाव लड़े और जीते जिसके बाद पारस जैन ने राजनीति से दूरी बनाना शुरु कर दिया और आज अचानक से सन्यास का ऐलान कर दिया। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!