Edited By Devendra Singh, Updated: 07 May, 2022 11:23 AM

आगर मालवा के सुसनेर तहसील मुख्यालय से 15 किमी दूर माणा गांव में खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के मिलने से हड़कंप मच गया।
आगर मालवा (फहीम उद्दीन कुरैशी): आगर जिले के सुसनेर के पास माणा गांव में मकान की नींव रखने के लिए खुदाई की जा रही थी। तभी अचानक से पुरातत्विक काल के समय के चांदी के सिक्के मिले। जैसे ही ग्रामीणों की इसकी जानकारी मिली तो सिक्कों को लूटने के लिए ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। मामला सुसनेर तहसील मुख्यालय से 15 किमी दूर गांव माणा का है।
खुदाई के दौरान मिला सिक्कों से भरा बर्तन
मकान की नींव रखने के दौरान खुदाई के दौरान पुरातत्विक चांदी के सिक्कों से भरा गढा निकला। जब जेसीबी से नींव खुदाई का काम चालू था तब चांदी के सिक्कों से भरा गढ़ा में नीव की मिट्टी के साथ बाहर आ गया। जिन्हें घर के आसपास खेल रहे बच्चों और महिलाओं ने लूटना शुरू कर दिया। जब यह खबर गांव में आग तरह फैली तो गांव के सभी ग्रामीण सिक्के लूटने एवं देखने के लिए उमड़ पड़े। उस वक्त मकान मालिक ढोल बजाने गांव से बाहर गया था। लेकिन जब मकान मालिक घर आया तो उसने इसकी सूचना सुसनेर थाना पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को दी।

प्रशासन के अधिकारी गांव माणा पहुंचे और मामले को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ के बाद जांच शुरू कर दी है।