Edited By meena, Updated: 03 Oct, 2023 04:13 PM

विधानसभा चुनाव के नजदीक आते आते जहां एक ओर टिकट के दावेदारों में होड़ सी लगी है वहीं दूसरी ओर राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक कृष्ण तन्खा ने बड़ा बयान दिया है।
जबलपुर (विवेक तिवारी) : विधानसभा चुनाव के नजदीक आते आते जहां एक ओर टिकट के दावेदारों में होड़ सी लगी है वहीं दूसरी ओर राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक कृष्ण तन्खा ने बड़ा बयान दिया है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सांसद और मंत्रियों को टिकट दिए जाने पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि मैं इस बार चुनाव नहीं लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा चुनाव लड़ने की कोई भी इच्छा नहीं है और ना ही किसी ने मुझसे अभी तक इस विषय में चर्चा की है। और अगर कोई मुझसे यह बोलने की कोशिश करेगा तो फिर उनको समझा भी दूंगा।
विवेक तन्खा ने कहा कि मैं 24 घंटे का नेता नहीं हूं। एक नेता को 24 घंटे काम में सक्रिय रहना पड़ता है। मेरे पास वकालत से लेकर सामाजिक कार्य का काम है। और ना ही किसी ने मुझसे अभी तक इस विषय में चर्चा की है। और अगर कोई मुझसे यह बोलने की कोशिश करेगा तो फिर उनको समझा भी दूंगा।
PM मोदी के 5 अक्टूबर को जबलपुर दौरे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है तो निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे ही। विवेक तंखा ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की हालत बहुत खराब है, इस वजह से वह लगातार एमपी का दौरा भी कर रहे हैं। राज्यसभा सांसद का कहना है कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री जो भी घोषणा करेंगे वह सिर्फ इलेक्शन के लिहाज से होगी। क्योंकि बाद में यह पता नहीं कि सरकार किस पार्टी की बनेगी।
बता दें कि विवेक तंखा का 21 सितंबर को जन्मदिन था लेकिन उस दौरान राज्यसभा संसद चल रही थी जिसके चलते वे अपना जन्मदिन नहीं मना सकें। इसलिए 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन उन्होंने जरुरतमंद महिलाओं के बीच अपना जन्मदिन मनाया और साढ़े चार सौ महिलाओं को सिलाई मशीन देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा।