विवेक तंखा बोले- महिला आरक्षण बिल भाजपा की जुमलेबाजी और कुछ नहीं...MP में BJP को मिलेगी सिर्फ 60-70 सीटें

Edited By meena, Updated: 25 Sep, 2023 03:06 PM

vivek tankha said  women s reservation bill is nothing but a slogan of bjp

देश के प्रसिद्ध अधिवक्ता और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा सोमवार को इंदौर पहुंचे।

इंदौर(सचिन बहरानी): देश के प्रसिद्ध अधिवक्ता और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा सोमवार को इंदौर पहुंचे। जहां से वह धार जिले में कांग्रेस द्वारा आयोजित एक आम सभा को संबोधित करेंगे। इंदौर पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए महिला आरक्षण बिल को महज एक जुमला बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने महिला आरक्षण बिल को एक इवेंट के रूप में परिवर्तित कर दिया है। जहां महिला आरक्षण बिल में कई तरह के बदलाव अभी भी जरूरी है।

विवेक तन्खा ने कहा कि सन 1993 में कांग्रेस द्वारा लाए गए महिला आरक्षण बिल पर कई बदलाव की बातें की गई है लेकिन भाजपा द्वारा उसे बिल को नए तरीके से परिवर्तित कर पेश कर दिया गया। उन्होंने बताया कि यह बिल 2029 में लागू होगा। अब वो 29 में होगा कि 39 में ये ईश्वर जाने। लेकिन इसके बावजूद भी इसमें कई परिवर्तन किया जा सकते हैं। क्योंकि अभी वे कहते हैं कि सेंसेस होगा, सेंसेस के बाद डिलिमिटेशन होगा, डिलिमिटेशन के बाद रिजर्वेशन होगा। मुझे तो लगा कि ये बिल उन्होनें इसलिए पास किया के वे एक इवेंट चाहते थे और वो इवेंट उन्होंने पूरा कर लिया। महिला आरक्षण ऐसी चीज है जिसका कोई विरोध कर नहीं सकता। वही जब विरोध करते हैं और हम कहें कि ये गलत तरीके से लाया जा रहा है तो लोगों को खराब लगता है। इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि बीजेपी ने केवल रस्मअदाई की है उनका उद्देश्य महिलाओं को आरक्षण देना कभी रहा ही नहीं। 

भाजपा को सिर्फ 60 सीटें मिलने की उम्मीद- विवेक तन्खा

वहीं उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर एंटी इनकंबेंसी देखी जा रही है इंटेलिजेंस ब्यूरो के द्वारा किए गए सर्वे में भाजपा को सिर्फ 60 से 70 सीट मिलने की उम्मीद है और एक बार फिर कांग्रेस मध्य प्रदेश में सरकार बनाती हुई दिख रही है। लोग अब थक चुके हैं। वोटर अब नए चेहरे और नए लोग चाहता है। जो पार्टी नए चेहरे और अच्छे चेहरे देगी उसे जनता चुनेगी। जन आक्रोश यात्रा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी का ये आरोप गलत है कि कांग्रेस के खिलाफ जनता का आक्रोश है। हमें काम करने का मौका ही कहा मिला। आक्रोश तो बीजेपी के खिलाफ लोगों में है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!