पन्ना: उप जेल में सजायाफ्ता कैदियों से करवाया पाइपलाइन डलवाने का काम! जबाव देने से बच रहे हैं अधिकारी

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 05 Feb, 2023 04:36 PM

water pipeline pour out by convicted prisoners in panna sub jail

पन्ना की उप जेल में पाइप लाइन डालने का काम किया जाना था। लेकिन मजदूरों का उपयोग ना करते हुए विभाग की ओर से सजायाफ्ता कैदियों से ही काम करवाया गया।

पन्ना (मुकेश कुमार विश्वकर्मा): पन्ना की उप जेल (Sub Jail Panna) में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जिसमें पाइप लाइन डालते हुए सजायाफ्ता कैदी तस्वीरों में नजर आ रहे हैं। पन्ना की उप जेल में हाल ही में उप जेल पन्ना के द्वारा राशि जारी करने के बाद पीएचई विभाग (PHE Department) द्वारा बोरिंग कराई गई थी। जिसमें पाइप लाइन डालने का काम किया जाना था। लेकिन मजदूरों का उपयोग ना करते हुए विभाग द्वारा सजायाफ्ता कैदियों (convicted prisoners) से ही जेल परिसर से बाहर निकाल कर काम करवाया गया।

 

गोलमोल जबाव देते हुए नजर आए जेल अधीक्षक

जब तस्वीरों में जेल प्रबंधन के यह कृत सामने आ गए तो जिला उप जेल अधीक्षक ने अपनी सफाई में गोलमोल जवाब देते हुए पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया और सजायाफ्ता आरोपियों से काम कराने की बात को सिरे से नकार दी। किसी भी सजायाफ्ता आरोपी से काम करवाने के लिए भोपाल स्तर पर जेल प्रशासन को मंजूरी लेनी होती है। लेकिन इस प्रकार के नियमों का पन्ना उप जेल प्रबंधन ने नियमों का पालन नहीं किया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!