Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Nov, 2024 03:28 PM
मध्य प्रदेश के डाबरा क्षेत्र में रवि फसलों की बुवाई के बीच नहरों में पानी बंद होने से किसानों में आक्रोश बढ़ रहा था।
डबरा। (भरत रावत): मध्य प्रदेश के डाबरा क्षेत्र में रवि फसलों की बुवाई के बीच नहरों में पानी बंद होने से किसानों में आक्रोश बढ़ रहा था। इस दौरान डबरा विधायक सुरेश राजे ने D-16 और D-17 नहरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पता चला कि हाल ही में नहर में डूबे एक व्यक्ति की तलाश के लिए पानी बंद किया गया था। संबंधित व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है।
विधायक सुरेश राजे ने मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत नहरों में पानी छोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे चिंता न करें, क्योंकि प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि टेल पोर्शन तक पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर अशोक पाराशर, बलराम कुशवाहा, राजू खान, बंटी बघेल समेत कई ग्रामवासी उपस्थित रहे। विधायक ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी फसल को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।