मजदूरी करते वक्त कटा पति का पैर, एंबुलेंस नहीं मिली तो ठेले पर लिटाकर 3 किमी दूर अस्पताल लेकर पहुंची पत्नी

Edited By meena, Updated: 21 Sep, 2023 05:49 PM

when an ambulance was not found the wife took her husband

छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव क्षेत्र से एक शर्मनाक तस्वीरे सामने आई है। जहां पर एक बुजुर्ग महिला अपने बीमार पति को हाथ ठेले पर लिटाकर अस्तपाल ले जाते हुए नजर आ रही ही है।

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव क्षेत्र से एक शर्मनाक तस्वीरे सामने आई है। जहां पर एक बुजुर्ग महिला अपने बीमार पति को हाथ ठेले पर लिटाकर अस्तपाल ले जाते हुए नजर आ रही ही है। इस तस्वीर सामने आने के बाद शासन प्रशासन के खोखले दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, जुन्नारदेव निवासी हेमंत नागवंशी मजदूर का काम करते समय पैर कट गया था। उसका इलाज करवाने जब उसे अस्पताल पहुंचने के लिए एंबुलेंस की मदद नहीं मिली, तो उसकी पत्नी गीता नागवंशी उसे हाथ ठेले पर लिटाकर अस्पताल पहुंची।

PunjabKesari

अपने पति का इलाज कराने के लिए महिला 3 किलोमीटर दूर हॉस्पिटल तक अकेले सफर तय करना पड़ा। पत्नी गीता ने बताया कि कई बार शासकीय एंबुलेंस 108 पर कॉल करने के बाद भी सुविधा नहीं मिलने पर मजबूरन अपने पति को ठेले पर लेटाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा।

PunjabKesari

जब इस मामले में सीएमएचओ जी.सी चौरसिया से बात की गई तो उन्होंने कहा लंबे समय से अस्पतालों में एंबुलेंस नहीं दी जा रही है। फिर भी 108 और जननी एक्सप्रेस के माध्यम से सुविधा दी जाती हैं। इसके अलावा लोगों में जागरूकता की भी कमी है जिसके कारण भी सुविधा का लाभ नहीं ले पाते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!