इंदौर में कोरोना वाॅरियर्स पर हमला करने वालों की खैर नहीं, अब ड्रोन और CCTV से होगी निगरानी

Edited By Jagdev Singh, Updated: 10 Apr, 2020 02:20 PM

who attack corona warriors indore not good now drones cctv monitored

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वॉरियर्स पर हमले से सबक लेते हुए प्रशासन अब कोरोना संक्रमित इलाकों की सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी करवा रहा है। इन कैमरों के जरिए कोरोना वॉरियर्स की हिफाजत और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। लॉकडाउन में...

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वॉरियर्स पर हमले से सबक लेते हुए प्रशासन अब कोरोना संक्रमित इलाकों की सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी करवा रहा है। इन कैमरों के जरिए कोरोना वॉरियर्स की हिफाजत और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। लॉकडाउन में जो लोग घर से बाहर निकल रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

इंदौर के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में शासकीय कर्मचारियों पर हुए हमले और अभद्रता की तीन घटनाओं के बाद प्रशासन सतर्क है। ये देखने में आ रहा है कि शहर के सबसे ज्यादा संक्रमित इलाकों में कर्फ्यू और लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। लोग लगातार सड़क पर निकल रहे हैं। पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ियां गुजरती हैं तो भीड़ घरो में छुप जाती है और काफिला गुजरते ही फिर सब बाहर आकर बैठ जाते हैं।

बता दें कि इंदौर के खजराना इलाके में ही शुरू में सबसे अधिक कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले थे। इस इलाके में कई एपिसेंटर भी घोषित किए गए हैं। यहां सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पूरे इलाके में जगह जगह हाई डेफिनेशन कैमरे लगाए गए हैं। इन सभी का अलग अलग थाने पर ही कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। पुलिस ने थाने पर ही माइक सिस्टम लगाए हैं। यहां से अनाउंस करने पर पूरे इलाके में पुलिस थाने की आवाज गूंजती है।

वहीं इस व्यवस्था से दोहरा फायदा हो रहा है। पुलिस कर्मचारी-अधिकारी सीधे तौर पर किसी व्यक्ति के सम्पर्क में आने से बचते हैं और घोषित संक्रमित इलाके में उन्हें लगातार बार-बार नहीं जाना पड़ रहा। जो लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं उनकी कैमरे से ही पहचान हो रही है। ऐसे लोगों को तत्काल नोटिस भेज कर चेतावनी दी जा रही है। यही वजह है कि जिन थाना इलाकों में यह सिस्टम लगाया गया है। वहां सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है।

नगर पुलिस अधीक्षक एसएस. तोमर के मुताबिक खजराना इलाके में चप्पे -चप्पे पर हाई क्वालिटी के सीसीटी व्ही कैमरे लगाए गए हैं। पूरे इलाके में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। अब तक लॉक डाउन का उललंघन करने वाले कुल 40 से अधिक लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। खजराना अत्यधिक संवेदनशील इलाकों में से एक है। रोज एक या उससे अधिक लोग इस इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग सीएसपी स्तर के अधिकारी को ही सौंपी गई है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!