रील्स बनाने से रोका तो पत्नी ने पति को दी खौफनाक मौत,शादी की पगड़ी से तब तक गला घोंटा जब तक तड़पकर प्राण नहीं निकले

Edited By Desh sharma, Updated: 29 Jan, 2026 11:27 PM

wife brutally murders husband for stopping her from making instagram reels

सोशल मीडिया हमारे जिंदगी को किस तरह से प्रभावित कर रहा है ये किसी से छिपा नहीं है। वीडियो औऱ रील्स का क्रेज भी दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन इन्हीं रील्स के लिए पारिवारिक रिश्तों में भी कलह किसी से छिपी नहीं है। मध्यप्रदेश के झाबुआ से एक...

(झाबुआ): सोशल मीडिया हमारे जिंदगी को किस तरह से प्रभावित कर रहा है ये किसी से छिपा नहीं है। वीडियो औऱ रील्स का क्रेज भी दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन इन्हीं रील्स के लिए पारिवारिक रिश्तों में भी कलह किसी से छिपी नहीं है। मध्यप्रदेश के झाबुआ से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसने सबको झकझोर कर रख दिया। रील की सनक में एक पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया।

मामला झाबुआ के थांदला क्षेत्र का है। डीजे पर अपनी पत्नी को रील बनाने से रोकने पर पत्नी ने पति की गला घोंटकर मौत की गहरी नींद सुला दिया। पति का पत्नी को इंस्टाग्राम रील्स बनाने और नाचते हुए वीडियो अपलोड करने से रोकने पर पत्नी गुस्सा गई और पति को हमेशा के लिए सुला दिया। पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

पति ने रील बनाने से रोका तो मार डाला

पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 25 साल के मृतक कैलाश पत्नी द्वारा इंस्टाग्राम पर रील बनाकर अपलोड करने का विरोध करता था।  पति को पत्नी के चरित्र पर भी शंका थी। इसी बीच एक शादी समारोह में पत्नी डीजे पर नाचते हुए रील बना रही थी, तो पति कैलाश ने ऐसा करने से रोका। पत्नी को ये टोकना इतना खराब लगा कि उसने सोते वक्त पति का गला घोंटकर हत्या कर दी।

ऑनलाइन सीखा था गला घोंटने का तरीका

जांच में खुलासा हुआ है कि पत्नी ने इंटरनेट पर ऑनलाइन गला घोंटने के तरीके ढूंढे। जब कैलाश नींद में था तो पत्नी ने घर में रखी कैलाश की शादी की पगड़ी से उसका गला दबा दिया। पत्नी तब तक गला दबाती रही जब तक कैलाश की जान नही चली गई।  लिहाजा  पूछताछ में पति ने अपना जुर्म  कबूल कर लिया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!