सोशल मीडिया पर फ्रॉड से बचने के लिए सोशल सिक्योरिटी जरूरी - मंत्री निर्मला भूरिया

Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Oct, 2024 07:44 PM

women and child development minister addressed the students

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने विद्यार्थियों को किया संबोधित

भोपाल। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने भोपाल के टीआईटी कॉलेज में 'शक्ति अभिनंदन अभियान' अंतर्गत बालिकाओं और महिलाओं को सायबर सिक्योरिटी एवं सोशल मीडिया सिक्योरिटी पर आयोजित जागरूक कार्यक्रम में सहभागिता की और वहाँ उपस्थित विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में समाज में बच्चों व स्टूडेंट्स के सामने सोशल मीडिया पर बहुत सी चीजें आती हैं। जागरूक कार्यक्रमों के माध्यम से उनमें इतनी समझ पैदा करनी होगी कि वे ये समझ पाये कि उन्हें किस तरह की जानकारी, फोटो व वीडियो देखनी चाहिए।

PunjabKesariमंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि हमारे विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं को सायबर सिक्योरिटी एवं सोशल मीडिया सिक्योरिटी पर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें पुलिस विभाग की सायबर सेल एक्सपर्ट द्वारा कॉलेज की छात्राओं, बिजनेसमैन व वूमेन, संवाद दादी-नानी सम्मान, मानसिक स्वास्थ्य विषय पर संवेदी कार्यशाला, सेफ्टी वॉक, विकास में महिला भागीदारी जैसे विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रमों का लगातार क्रियान्वयन किया जा रहा है। 

PunjabKesariउन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक शक्ति अभिनंदन अभियान आयोजित किया गया, जिसमें 10 दिवसों तक महिला एवं बालिका सशक्तिकरण हेतु ग्राम स्तर पर कई जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें महिला बाल विकास के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पुलिस विभाग के साथ स्वयं सेवी संगठन भी सहभागिता निभा रही है। इस अवसर पर टीआईटी कॉलेज के संचालक डॉ अरुण कुमार पांडे, महिला-बाल विकास विभाग भोपाल की संयुक्त संचालक नकीजहाँ कुरैशी, भोपाल जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील सोलंकी, प्रशिक्षक विकास नरवरिया सहित कालेज प्रबंधन के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!