Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Dec, 2025 03:21 PM

नेशनल हाईवे-30 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मैहर थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव के पास चलती लग्जरी मर्सिडीज कार अचानक आग का गोला बन गई।
मैहर। नेशनल हाईवे-30 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मैहर थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव के पास चलती लग्जरी मर्सिडीज कार अचानक आग का गोला बन गई। देखते ही देखते हाईवे पर दहशत का माहौल बन गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
नागपुर से मां शारदा के दर्शन को जा रहा था परिवार
कार में नागपुर से मैहर दर्शन के लिए आए एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। अचानक कार के बोनट से धुआं उठता देख चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन सड़क किनारे रोका और सेकेंडों में सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए।
चंद पलों में धू-धू कर जली मर्सिडीज
आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी लग्जरी कार जलकर खाक हो गई। आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं, जिससे हाईवे पर हड़कंप मच गया।
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कोई जनहानि नहीं
लाखों की कार पूरी तरह जलकर नष्ट
शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी की आशंका
फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट को हादसे की वजह माना जा रहा है। मैहर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।