Edited By meena, Updated: 31 Dec, 2025 01:28 PM

सिंगरौली जिले के मोरवा में कॉन्ट्रैक्टर के साथ मारपीट के मामले में देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम के हस्तक्षेप के बाद 7 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है...
सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : सिंगरौली जिले के मोरवा में कॉन्ट्रैक्टर के साथ मारपीट के मामले में देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम के हस्तक्षेप के बाद 7 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि आरोपियों में शामिल बीजेपी मण्डल अध्यक्ष को मोरवा पुलिस पर 3 दिन तक आरोपियों को बचाने की कोशिश के भी आरोप लगे। मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने 29 दिसंबर को FIR दर्ज की।
मामला 26 दिसंबर का है। शाम लगभग 6 बजे अधिकारियों को विजिट करवाने के बाद ठेकेदार सत्यनारायण बैस (43 वर्ष) अपनी गाड़ी से बरगवां की तरफ वापस आ रहे थे। आवेदन में दी गई जानकारी के मुताबिक यह पूरा विवाद रोड पर खड़ी कार को लेकर शुरू हुआ। NCL मुख्यालय के सामने सड़क पर दो गाड़ियां खड़ी थी। पीड़ित ने बताया कि मैं अपनी गाड़ी निकाल रहा था तभी विनोद कुरवंशी नाम का व्यक्ति आकर गालियां देते हुए मारपीट करने लगा। इसी दौरान विनोद कुरवंशी के साथ आदिल खान,रोहित सिंह चौहान, शादिक,अमित मोहाली, सिद्धार्थ मोहाली ने भी रॉड से पीटने लगे। आरोपियों ने स्कॉर्पियो वाहन में भी तोड़फोड़ की और वहां से भाग गए।
घटना के बाद पीड़ित ठेकेदार को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना के बाद 3 दिन तक मोरवा पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की। बताया जा रहा है कि इनमें से एक आरोपी बीजेपी का मण्डल अध्यक्ष और मोरवा थाना प्रभारी का करीबी है। इसी वजह से पुलिस मामले को दबाने के प्रयास में जुटी थी। हॉस्पिटल में भर्ती ठेकेदार से मिलने विधायक राजेंद्र मेश्राम पहुंचे तो मामले ने तूल पकड़ा तब जाकर थाने में विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया।