वाह! कमलनाथ सरकार, महज 2 दिन पहले की गई घोषणा पर शुरू हुआ काम

Edited By meena, Updated: 15 Feb, 2020 03:19 PM

work started on announcement made just 2 days ago

मुख्यमंत्री कमलनाथ के बारे में कहा जाता है कि वे जो बोलते हैं वह करते हैं। उनके इसी नक्शेकदम पर चलते हुए प्रदेश सरकार के नगरीय विकास और आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी जो वादा किया उसे अमलीजामा पहनाना शुरु कर दिया है...

भोपाल(इजहार हसन खान): मुख्यमंत्री कमलनाथ के बारे में कहा जाता है कि वे जो बोलते हैं वह करते हैं। उनके इसी नक्शेकदम पर चलते हुए प्रदेश सरकार के नगरीय विकास और आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी जो वादा किया उसे अमलीजामा पहनाना शुरु कर दिया है। उन्होंने नगरीय विभाग को आदेश दिए है कि 2007 से 2016 तक कार्यरत सभी अनियमित कर्मियों की जानकारी जुटाई जाए ताकि कर्मचारियों और श्रमिकों को स्थाई कर्मी योजना में नियमित किया जा सके।

PunjabKesari

दरअसल, प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री जयवर्धन सिंह ने दो दिन पहले एक बड़ी घोषणा करते हुए नगरीय निकायों के दैनिक वेतन भोगियों को स्थाई कर्मी योजना में नियमित करने का ऐलान किया था। इस घोषणा को महज दो दिन ही हुए कि मंत्री ने 14 फरवरी को शुक्रवार को नगरीय प्रशासन विभाग की अपर आयुक्त मीनाक्षी सिंह ने आदेश निकाला है। इसमें लिखा गया है कि ऐसे कर्मचारियों को विनियमित किए जाने के संबंध में 16 मई 2007 के बाद नियुक्त किए गए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, जो दिनांक 1 सितंबर 2016 को भी कार्यरत हैं, की जानकारी के साथ संलग्न निर्धारित प्रारूप में तैयार कर संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन और विभाग को प्रस्तुत किया जाए।

PunjabKesari

उसके बाद संभागीय संयुक्त संचालक अपने संभाग के समस्त निकायों की जानकारी इकट्ठी कर तीन दिन के भीतर सभी पत्रों पर हस्ताक्षर कर संचाननालय को ईमेल पर उपलब्ध कराएं। यह पत्र सभी नगर निगमों के आयुक्तों, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को लिखा गया है। यानी मंत्री जी ने जो कहा, वह पूरा होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!