Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Jul, 2024 07:40 PM

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली आपको बता दें की अनूपपुर के कोतमा थाना क्षेत्र में अगल-बगल के दो गांव में युवक और युवती ने आत्महत्या की है। पुलिस ने दोनों ही मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को पचखुरा गांव में अनुराग यादव ने अपने घर में फांसी लगा ली।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को शव पोस्टमार्टम कराने के बाद सौंप दिया है। अनुराग के फांसी लगाने के बाद लालपुर गांव में रहने वाली प्रियंका ने भी आत्महत्या कर ली। प्रियंका ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या की है, एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी।
पुलिस ने प्रियंका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया फिलहाल पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते ही दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।