Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Sep, 2024 12:07 PM
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है
उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में रविवार की शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चंदिया पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के चंदनिया गांव में तीन युवक बाइक से चंदिया थाना क्षेत्र में गए थे।
इसके बाद रिश्तेदारों से मिलने के बाद चंदनिया वापस आ रहे थे इस दौरान रास्ते में आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कामिल खान नामक युवक की मौत हो गई और चीनी खान और साकिब खान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं गंभीर घायल चीनी खान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।