स्वामी आत्मानंद स्कूल में हेल्थ चेकअप के बहाने छात्राओं से छेड़छाड़, डॉक्टर पर लगे गंभीर आरोप
Edited By meena, Updated: 08 Aug, 2024 07:17 PM
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के हाटकेश्वर वार्ड में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में हेल्थ चेकअप के बहाने छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है...
धमतरी ( पूनम शुक्ला) : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के हाटकेश्वर वार्ड में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में हेल्थ चेकअप के बहाने छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल में परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने 12वीं की छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें की। बच्चियों की शिकायत के बाद तुरंत चेकअप बंद कर दिया गया। मामले में प्रिंसिपल ने लिखित शिकायत के जरिए आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है। जहां छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी। परीक्षण टीम में पुरुष डॉक्टर के साथ 1 पुरुष और दो महिला स्वास्थ्य कर्मी स्टाफ था। जहां स्कूल के हाल में बारी-बारी से सभी बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा था। तभी कक्षा 12वीं में जीव विज्ञान विषय लेकर पढ़ने वाली 15 छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान डॉक्टर कुलदीप आनंद के द्वारा छात्राओं को अभद्र व्यवहार के साथ ही उन्हें गलत तरह से उनके शरीर को टच किया जा रहा था। वही बारी-बारी से परीक्षण के लिए जा रही सारी लड़कियों ने वहां मौजूद स्कूल की शिक्षिका से इसकी शिकायत की तब महिला शिक्षिका ने इस तरह से हो रहे चेकअप को नोटिस किया और डॉक्टर कुलदीप आनंद को इस तरह से चेकअप न करने को कहा तो डॉक्टर कुलदीप आनंद ने शिक्षिका के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया। वह तुरंत इस चेकअप को वही बंद कर दिया गया।
वही स्कूल के प्राचार्य राजकुमार शर्मा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग से चिरायु की टीम पहुंची थी और डॉक्टर कुलदीप आनंद के द्वारा बच्चियों के साथ गलत करने की शिकायत मिली है। तत्काल इलाज को बंद करवा कर इसकी शिकायत जिला शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य अधिकारी के साथ ही जिले के सिटी कोतवाली में दी गई है और महिला शिक्षिका के साथ ही प्राचार्य ने भी डॉक्टर के ऊपर सख्त कार्यवाही करने की बात कही है ताकि डॉक्टर दोबारा इस तरह से किसी का भी इलाज न कर सके।
कक्षा बारहवीं में पढ़ रही छात्राओं ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए महिला डॉक्टर को भेजा जाता था लेकिन इस बार पुरुष डॉक्टर आया हुआ था। उसने चेकअप के बहाने हमें गलत जगह टच किया। स्कूल शिक्षिका ने बताया कि जो स्वास्थ्य विभाग से महिला डॉक्टर आई थी। वह छुट्टी पर गई हुई है। इसलिए पुरुष डॉक्टर को चेकअप के लिए भेजा गया था। वहीं जिले के स्वास्थ्य अधिकारी एम आर कौशिक ने कहा कि उनके पास स्कूल प्राचार्य की लिखित शिकायत आई है। विभाग द्वारा टीम गठित कर इसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Related Story
कार ने 6 लोगों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत, नशे की हालत में ड्राइव कर रहा था डॉक्टर
स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन संवाद, सामर्थ्य और समृद्धि की त्रिवेणी: डॉ. मोहन यादव
सुप्रीम कोर्ट कुछ भी कहे...जेसीबी तो चलेगी और स्कूल कर दिया जमींदोज
छतरपुर में छात्र पर तेंदुए ने किया हमला, जिला अस्पताल रेफर
शिवपुरी में बेटे ने पिता को मारी गोली, हालत गंभीर, जानिए क्या है पूरा मामला
छतरपुर में कार ने रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत तीन की हालत गंभीर
दमोह में लोडिंग ट्रॉला अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिरा, चालक गंभीर घायल
दमोह में दो बाइकों की हुई जोरदार टक्कर, दो युवक गंभीर घायल, जबलपुर रेफर
दमोह में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, एक युवक गंभीर घायल
अशोकनगर में दूषित पानी पीने से 60 लोग बीमार, चार की हालत गंभीर