बारिश के बीच परिवार पर मंडराया मौत का साया! घर के बाहर पानी और घर के अंदर कोबरा सांप ने उड़ाए होश
Edited By meena, Updated: 18 Jul, 2025 08:05 PM

एक तरफ बारिश ने लोगों की जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, वहीं इस दौरान सर्पदंश के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है...
गुना (मिस्बाह नूर) : एक तरफ बारिश ने लोगों की जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, वहीं इस दौरान सर्पदंश के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। बारिश के चलते शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह सांप निकलने की खबरें सामने आ रही हैं। खास बात यह है कि सांप की प्रजाति में सबसे खतरनाक माने जाने वाला कोबरा भी गुना जिले में कई बार नजर आ चुका है।
शुक्रवार को गुना शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित कुलदीप सिंह राजपूत के घर में एक 5 से 6 फीट लंबा कोबरा सर्प देखे जाने से पूरे परिवार में दहशत फैल गई। बारिश के बावजूद परिवार के सदस्य डर के मारे घर छोड़कर बाहर आ गए। कोबरा, जिसे उसकी तीव्र दृष्टि, फुर्ती और घातक हमले के लिए जाना जाता है, को देखकर किसी की भी भगाने की हिम्मत नहीं हुई। मकान मालिक कुलदीप सिंह राजपूत ने तत्काल वन विभाग को सूचित किया।

सूचना मिलते ही वन विभाग के डिप्टी रेंजर प्रमोद सिंह तोमर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने सफलतापूर्वक कोबरा का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। रेस्क्यू टीम में डिप्टी रेंजर प्रमोद सिंह तोमर, शिवम उपाध्याय बीट प्रभारी रमगढ़ा, रोहित रघुवंशी बीट प्रभारी अमरौद, पप्पू चंदेल वाहन चालक, गोलू यादव और एनजीओ से यादव शामिल थे।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भारत में कोबरा सर्प की चार मुख्य प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें कोबरा, रसेल वाइपर, करैत और सॉ स्केल्ड वाइपर शामिल हैं। इन सभी में, कोबरा को सबसे जहरीला माना जाता है और यह दिखने में भी आकर्षक होता है। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि कोबरा के काटने पर इंसान का बचना बेहद मुश्किल होता है। उन्होंने हाल ही में राघौगढ़ के दीपक महावर की मौत का भी जिक्र किया, जिनकी मृत्यु इसी कोबरा के काटने से हुई थी।
Related Story

अतिआत्मविश्वास बनी मौत की वजह...सर्प पकड़ने में माहिर दीपक महावर की सांप के काटने से मौत

मुरैना में दो परिवारों के बीच हुआ विवाद, चली गोली, तीन लोग घायल

बैतूल में घर में छिपकर बैठा था जहरीला कोबरा, बच्ची को देखकर मारी फुफकार

कवर्धा में गहरी खाई में गिरा ट्रक, उड़े परखच्चे, 4 की मौत

सीधी में 10 घंटे से मूसलाधार बारिश, घरों में घुस गया पानी, सड़कों पर जलभराव, नगर पालिका की खुली पोल

MP में अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट! 17 जिलों में झमाझम बरसेगा पानी, जानिए भारी बारिश होने की वजह

छतरपुर : नहीं थम रही बारिश ! किसान नहीं कर पा रहे बोवनी, उफान पर नदी-नाले, कई गांवों का संपर्क टूटा

शहडोल में बारिश का कहर, जीआरपी थाना जलमग्न, दस्तावेज और कंप्यूटर सिस्टम पानी में डूबे

धार में बारिश का कहर, घर की दीवार गिरने से नवजात की मौत, पिता घायल

MP में बारिश ने मचाई तबाही, कार समेत बह गया पूरा परिवार, पति-पत्नी और दो बच्चों के मिले शव