अतिआत्मविश्वास बनी मौत की वजह...सर्प पकड़ने में माहिर दीपक महावर की सांप के काटने से मौत

Edited By meena, Updated: 15 Jul, 2025 02:48 PM

deepak mahavar an expert in catching snakes died due to snake bite

गुना जिले के राघौगढ़ निवासी एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई...

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना जिले के राघौगढ़ निवासी एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रोचक तथ्य यह है कि मृतक सांप पकड़ने में माहिर था और उसके लिए यह लगभग रोजाना का काम था। लेकिन एक छोटी सी लापरवाही या अति आत्मविश्वास उसकी मौत की वजह बन गया।

PunjabKesari

सांप पकड़ने में माहिर (सर्प मित्र) 42 वर्षीय दीपक महावर निवासी कटरा मोहल्ला वार्ड क्रमांक 2 राघौगढ़ की सोमवार को सांप के काटने से मौत हो गई। जानकारी सामने आई है कि दीपक ने सोमवार को राघौगढ़ क्षेत्र में ही एक सांप पकड़ा था, जिसे उसने अपने गले में लटका लिया और अपने बच्चे को लेने स्कूल चला गया। स्कूल से लौटने के दौरान सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे गले में लटके सांप ने दीपक महावर को काट लिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी। सांप के काटने के बाद दीपक को पहले राघौगढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गुना रेफर कर दिया गया। गुना में एंटी-डोज लगने के बाद उन्हें थोड़ा आराम मिला और दीपक घर लौट गया। हालांकि, रात में उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई।

PunjabKesari

परिजन उसे साडा स्थित अस्पताल ले गए, इसके बाद उसे दोबारा राघौगढ़ शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे फिर से गुना रेफर कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि दीपक को रात में ही एक हजार रुपए में निजी एम्बुलेंस किराए पर लेकर गुना जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन दुर्भाग्यवश वहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दीपक महावर आसपास के गांवों और शहरी क्षेत्रों में सांप पकड़ने के लिए जाना जाता था और इस काम में काफी एक्सपर्ट था। विडंबना यह रही कि जिस काम में वह माहिर था, उसी के कारण उसकी जान चली गई। वह पिछले लगभग 5 सालों से राघौगढ़ स्थित जेपी कॉलेज में भी कार्यरत था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!