सीधी में अवैध रेत का काला खेल बना मौत की वजह: ट्रैक्टर हादसे में 15 वर्षीय किशोर की मौत

Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Dec, 2025 05:46 PM

illegal sand mining in sidhi becomes the cause of death

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के टिकरी गांव में अवैध रेत निकासी के दौरान हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।

सीधी। (सूरज शुक्ला): मध्य प्रदेश के सीधी जिले के टिकरी गांव में अवैध रेत निकासी के दौरान हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। सोमवार सुबह करीब 5 बजे ट्रैक्टर से हुए एक्सीडेंट में 15 वर्षीय किशोर उमेश सिंह, पिता राजकरण सिंह, निवासी ग्राम टिकरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर लंबा प्रदर्शन किया।

मृतक के पिता राजकरण सिंह ने बताया कि उनका बेटा उमेश उन्हें बिना बताए गांव के ही अमोल सिंह के साथ ट्रैक्टर में गया था। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में अवैध रूप से रेत भरी जा रही थी। इसी दौरान हुए हादसे में उमेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

राजकरण सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे ग्रामीणों से उन्हें सूचना मिली कि उनका बेटा सड़क पर मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। धीरे-धीरे अन्य ग्रामीण भी वहां एकत्र हो गए। किशोर की मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और आक्रोश भी भड़क उठा।

PunjabKesariघटना के बाद सुबह करीब 8 बजे से ग्रामीणों और परिजनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने अवैध रेत निकासी में शामिल लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की।

प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए और आरोप लगाया कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रेत निकासी का खेल चल रहा है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते आज एक मासूम की जान चली गई। यह प्रदर्शन करीब 4 घंटे तक चला और दोपहर लगभग 12 बजे जाकर समाप्त हुआ।

गांव के ही निवासी हीरामल सिंह ने आरोप लगाया कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अजीत सिंह और उसके कुछ साथी अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इस अवैध गतिविधि पर रोक लगाई गई होती, तो यह हादसा नहीं होता।

सूचना मिलते ही टिकरी चौकी प्रभारी एएसआई प्रमोद तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस संबंध में दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है।

एएसआई प्रमोद तिवारी ने बताया कि ट्रैक्टर एक्सीडेंट से जुड़ा केस दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही अवैध रेत निकासी के बिंदु पर भी जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!