Edited By meena, Updated: 22 Dec, 2025 07:28 PM

गुना जिले के बमोरी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनखरा में बीती रात बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। पहलवान सिंह धाकड़ के घर में घुसे चार हथियारबंद बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर...
गुना (मिस्बाह नूर) : गुना जिले के बमोरी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनखरा में बीती रात बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। पहलवान सिंह धाकड़ के घर में घुसे चार हथियारबंद बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर लगभग 15 लाख रुपये की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए। वारदात के दौरान बदमाशों ने मकान मालिक पहवान को खंभे से बांध दिया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
वारदात रविवार-सोमवार दरमियानी रात करीब 1 बजे की है। पहलवान सिंह धाकड़ अपने घर में सो रहे थे, तभी चार बदमाश घर में दाखिल हुए। पहलवान सिंह ने बताया कि एक बदमाश ने उनके बाल पकड़ लिए और दूसरे ने उनके सीने पर बंदूक तान दी। बदमाशों ने उन्हें डराते हुए कहा, अगर शोर मचाया या बोला तो चटका दूंगा। बदमाश इतने शातिर थे कि वे आपस में बात करने के बजाय केवल इशारों में निर्देश दे रहे थे।

दहशत के मारे पहलवान सिंह ने बदमाशों से अपनी जान की गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे मारना मत, भले ही सब कुछ ले जाओ। बदमाशों ने पहलवान सिंह को घर के एक खंभे से मजबूती से बांध दिया। इतना ही नहीं, बदमाशों ने उनके दोनों बेटों को भी अलग-अलग कमरों में बाहर से ताला लगाकर कैद कर दिया ताकि कोई विरोध न कर सके। पहलवान के मुताबिक बदमाश ने घर के अलमारी और बक्सों को खंगालकर लगभग 12 तोला सोना, आधा किलो से ज्यादा चांदी और 3 लाख 75 हजार रुपए नगदी सहित कुल 15 लाख रुपए जेवर और नगदी लेकर भागने में सफल हो गए हैं। बदमाश जब चोरी और लूटपाट कर भाग गए, तब पहलवान सिंह ने शोर मचाया। आवाज सुनकर आए एक रिश्तेदार ने उन्हें खंभे से खोलकर मुक्त कराया और बेटों को कमरों से बाहर निकाला।
पीड़ित पहलवान सिंह धाकड़ ने बमोरी थाने पहुंचकर मामले की सूचना दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और क्षेत्र में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। गांव में इस सनसनीखेज वारदात के बाद से दहशत का माहौल है।