Edited By meena, Updated: 17 Dec, 2025 05:00 PM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने आज इंदौर के कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों की चर्चा की। इस दौरान उन्होंने भाजपा के प्रदेश सरकार और इंदौर में काबीज भाजपा की नगर निगम परिषद पर कई गंभीर आरोप लगाए...
इंदौर (सचिन बहरानी) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने आज इंदौर के कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों की चर्चा की। इस दौरान उन्होंने भाजपा के प्रदेश सरकार और इंदौर में काबीज भाजपा की नगर निगम परिषद पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने शहर के विकास और वर्तमान में चल रही है SIR की प्रक्रिया पर भी सवालिया निशान लगाए,सज्जन वर्मा ने कहा कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव और उनकी टीम करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार कर रही है। करोड़ों रुपए बीआरटीएस बनाने में लगा दिए। वहीं अब तोड़ने की प्रक्रिया जारी है।
सज्जन वर्मा ने एलिवेटेड ब्रिज को लेकर कहा कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने साढ़े छह किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ब्रिज का प्रस्ताव रखा था जिसे मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने कैंसिल कर दिया लेकिन अब प्रदेश के मुखिया और इंदौर के प्रभारी मोहन यादव ने इसी एलिवेटेड ब्रिज को लेकर हरी झंडी दी है उन्होंने इंदौर में मौजूद 9 विधायक एक सांसद पर भी सवाल उठाए
सज्जन वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी इमोशनल ब्लैकमेलिंग करने में माहिर हैं। उन्होंने मनरेगा योजना का नाम बदलने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही उद्देश्य की किसी भी तरह हर स्थान से महात्मा गांधी का नाम हटा दें। उन्होंने भारतीय रुपए के गिरते स्तर पर भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे विश्व के ज्योतिषियों को आमंत्रित करेंगे और निष्कर्ष यह निकलेगा कि भारतीय मुद्रा पर महात्मा गांधी का चित्र अंकित है, इसलिए भारतीय मुद्रा में गिरावट देखी जा रही है और बाद में वह महात्मा गांधी का चित्र भारतीय मुद्रा से हटा देंगे।
इसके अलावा सज्जन वर्मा ने और भी कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात को पत्रकारों के सामने रखा। साथ ही उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए जल्द ही सख्त कदम उठाने की भी बात कही है।