Edited By meena, Updated: 11 Jul, 2025 12:53 PM

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है..
ग्वालियर (अंकुर जैन) : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सिटी रेलवे स्टेशन पर नाराज पत्नी को मनाने के लिए एक युवक कार लेकर प्लेटफार्म पर पहुंच गया। उस समय प्लेटफार्म पर इंटरसिटी एक्सप्रेस खड़ी थी और यात्री उतर चढ़ रहे थे। कार को देखकर यात्रियों में खलबली मच गई। प्लेटफार्म पर कार खड़े होने की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस में हड़कंप मच गया और आनन फानन में कार को रेलवे स्टेशन से बाहर निकलवाया गया और कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है। जब कार प्लेटफार्म पर पहुंची थी, तब किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूरी घटना बुधवार रात की है जब प्लेटफार्म नंबर एक पर लखनऊ नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस आई हुई थी। तभी अचानक एक युवक ने ट्रेन की बिल्कुल साथ साथ बगल में सफेद रंग की कार खड़ी कर दी। इससे वहां मौजूद लोगों में हडकंप मच गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम नितिन सिंह राठौर है और वह आदित्यपुरम का रहने वाला है। बताया गया है कि कार सवार नितिन सिंह राठौड़ शराब के नशे में चूर था। ऐसे में उसने न सिर्फ ट्रेन के यात्रियों की जान जोखिम में डाली बल्कि अपनी गाड़ी का इंतजार कर रहे लोगों की भी जान को खतरे में डाला है। क्योंकि जिस समय वह कर लेकर प्लेटफार्म पर पहुंचा था वहां लोगों की भीड़ थी और अगर कार की रफ्तार थोड़ी तेज होती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल रेलवे पुलिस ने कार सवार नितिन सिंह राठौड़ को अपनी हिरासत में ले लिया है और उसकी कार पर भारी भरकम जुर्माना भी किया गया है। हालांकि बाद में कार सवार को जमानत के बाद छोड़ दिया गया है।