ब्रेक की जगह गलती से दबा दिया एक्सेलरेटर, आगे खड़ी कार से जा टकराई नैनो कार (video)
Edited By meena, Updated: 21 Nov, 2024 01:20 PM

इंदौर के विजय नगर में बुधवार को भीषण सड़क हादसे में डॉक्टर मुकेश तिवारी (59) की मौत हो गई...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के विजय नगर में बुधवार को भीषण सड़क हादसे में डॉक्टर मुकेश तिवारी (59) की मौत हो गई। इसका सीसीटीवी गुरूवार को सामने आया है। वीडियो में डॉक्टर की नैनो कार आगे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मारती नजर आ रही है। हालांकि आगे वाली कार चला रहे व्यक्ति को मामूली चोट आई है। बताया जा रहा है कि इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के रसोमा चौराहे पर डॉक्टर ने गलती से कार का ब्रेक की जगह गलती से एक्सेलरेटर दबा दिया था। इससे कार बेकाबू हो गई और सिग्नल पर खड़ी आगे वाली कार से जा टकराई।
बता दें कि बीसीएम हाइट्स निवासी डॉ. मुकेश तिवारी पिता चंद्रकांत तिवारी प्राइवेट प्रैक्टिस करते थे। बुधवार को वे बाल कटवाकर घर लौट रहे थे। इस दौरान विजय नगर चौराहे पर उन्होंने ब्रेक की जगह गलती से एक्सेलरेटर दबा दिया। इससे उनकी नैनो कार बेकाबू होकर आगे खड़ी कार से जा टकराई। हादसे में डॉक्टर तिवारी के सिर में गंभीर चोट आई थी। उन्हें तत्काल एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

वहीं आगे वाली कार भी धक्का लगने से तीसरी कार से जा टकरा गई। किस्मत से आगे वाली कार के एयर बलून खुल गए। इस कार में सवार दो लोगों को भी हल्की चोट आई।