40 साल की मां के अवैध संबंध बने 18 साल की बेटी की मौत का कारण...प्रेमी ने दोनों को मारकर मिट्टी का तेल डालकर जलाया...
Edited By meena, Updated: 30 Jul, 2024 08:36 PM
मां- बेटी के इस हत्याकांड में पुलिस ने दिलहरण नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है...
बलौदाबाजार (अशोक टण्डन) : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार के थाना कसडोल के ग्राम भदरा में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मां- बेटी के इस हत्याकांड में पुलिस ने दिलहरण नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी ने प्रेम संबंधों के चलते इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था। आरोपी ने दोनों मां-बेटी की धारदार हथियार टंगिया से हत्या कर, उनके शव को मिट्टी तेल डालकर जलाने का प्रयास किया था।
कसडोल पुलिस और FSL की टीम ने किया जांच शुरू तब हुआ खुलासा
सोमवार को सुबह थाना कसडोल में पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भदरा में घर के अंदर एक महिला एवं उसकी पुत्री की हत्या कर दी गई है। सूचना पर पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पहुंचा। वही एसएसपी विजय अग्रवाल भी घटनास्थल पहुंचे। घर में संतोषी उम्र 40 वर्ष एवं उसकी पुत्री ममता साहू 18 वर्ष दोनों निवासी ग्राम भदरा की हत्या हुई थी तथा घर के अंदर जली हुई अवस्था में दोनों मृतकों का शव मिला। पुलिस के मौतबिक दोनों मृतकों के सिर में किसी घातक हथियार से गंभीर चोट होना पाया गया और आरोपी द्वारा मिट्टी तेल डालकर दोनों शवों को जलाने का भी प्रयास किया गया। एफएसएल रायपुर की फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण, जांच पंचनामा एवं ग्रामवासियों से घटना के संबंध मे पूछताछ किया गया।
घटना के दिन बेटा गया था दशगात्र कार्यक्रम में...
पुलिस ने बताया कि मृतिका की बेटी के अलावा उसका एक बेटा भी था जो उसी घर में रहता था। घटना के रात पुत्र सुनील एक शोक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम अहिल्दा थाना लवन चला गया था। इस दौरान मृतक मां और बेटी ही घर में थे। इस बीच पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि गांव का ही रहने वाले दिलहरण का मृतिका के घर आना-जाना था, लेकिन वह सुबह से गांव से कहीं बाहर भाग गया है। इस सूचना पर से पुलिस का सारा ध्यान संदेही दिलहरण के ऊपर एवं उसकी खोजबीन में लग गया। पुलिस ने दिलहरण को तलाश कर हिरासत में लिया गया। उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने दोनों की हत्या करना स्वीकार कर लिया।
अवैध संबंध बना हत्या का कारण....
दिलहरण ने बताया कि मृतिका संतोषी के साथ उसका प्रेम संबंध था, और वह मृतिका को बीच-बीच में पैसे की मदद भी करता रहता था। लेकिन कुछ दिनों से संतोषी दिलहरण को और ज्यादा पैसों की मांग करने लगी। संतोषी ब्लैकमेल करने लगी कि मांग पूरी न होने पर मैं तुम्हारे घर में जाकर पत्नी बनकर रहने लगूंगी और तुमको बदनाम कर दूंगी। इस बात से आरोपी दिलहरण मानसिक रुप से काफी परेशान हो गया था और इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए उसने संतोषी को मारने की योजना बना डाली। घटना की रात 28/07/2024 को संतोषी के घर उसे समझाने गया। इस दौरान संतोषी जोर-जोर से चिल्लाकर बात करने लगी, तब आरोपी ने ऊंचा बोलने पर मना किया तो वह उसके साथ लडाई-झगड़ा कर हाथापाई करने लगी। तब आरोपी ने संतोषी के घर में रखे हुए टंगिये से मृतिका संतोषी के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गई और लहुलुहान हो गई। इसकी आवाज सुनकर संतोषी की पुत्री ममता भी वहां आ गई तो आरोपी ने डर के मारे उसे भी उसी टंगिये से मार डाला।
हत्या के बाद जलाया गया शव...
हत्या के बाद आरोपी दिलहरण घबरा गया और सबूत छिपाने के लिए दोनों के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़कर जला दिया गया और घर के पीछे के रास्ते से भाग गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है।
Related Story
ग्वालियर में पिता ने बेटी को गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट, तीन दिन बाद होने वाली थी शादी
जादू टोने के शक में नृशंस हत्या...आरोपी बोला- मेरी पत्नी, बहन और भैंस की मौत इसकी वजह से हुई इसलिए...
शिवपुरी में बेटे ने पिता को मारी गोली, हालत गंभीर, जानिए क्या है पूरा मामला
नाग की मौत के बाद भी पास बैठी रही नागिन, सर्पमित्र ने कहा - लगभग 17 साल से साथ था जोड़ा
MP News : बैतूल में 36 साल के युवक की ठंड से मौत ! जांच में जुटी पुलिस
शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लगने से तीन बच्चियां जली, दो की दर्दनाक मौत
भिंड में घने कोहरे के कारण ट्रैक्टर पेड़ से टकराया, ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत
MP: पहले पत्नी को मारा फिर घर से 50 किमी दूर ले जाकर जलाया शव, अस्थियां चंबल में फेंकी
मैहर में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की हुई दर्दनाक मौत
सीधी में टैंकर ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत