'सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट-2' के बाद देशभर में जश्न का माहौल, MP में लड्डू बांटकर जाहिर की खुशी

Edited By suman, Updated: 26 Feb, 2019 11:23 AM

after the struggling strike part 2 the atmosphere of celebration

भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक कर पुलावामा आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय सेना ने रात करीब 3.30 बजे अपने 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों को पाकिस्तान सीमा में भेजा और बमों की बरसात कर दी। इस जवाबी कार्रवाई के बाद पाक में जहां...

भोपाल: भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक कर पुलावामा आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय सेना ने रात करीब 3.30 बजे अपने 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों को पाकिस्तान सीमा में भेजा और बमों की बरसात कर दी। इस जवाबी कार्रवाई के बाद पाक में जहां हड़कंप मच हुआ है, वहीं पूरे भारत देश में जश्न का माहौल है। लोग सोशल मीडिया से अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। लड्डू, मिठाईयां और पटाखे छोड़कर लोग अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। पूरा देश पीएम मोदी और भारतीय सेना को इस जवाबी कार्रवाई के बाद धन्यवाद दे रहा है, तारीफ कर रहा है।
 

PunjabKesari
 

देश में उमड़ी खुशी की लहर
विपक्ष भी पीएम मोदी के इस फैसला का स्वागत कर रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय सेना को बधाई दी है। वहीं भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने लड्डू बांटकर अपनी खुशी को जाहिर किया है। भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा है कि 'मेहबूबा मुफ्ती जी शायद आप भारतीय सेना की ताकत को कम आंक रही हैं।'
 

 

 


'हमारी सेना हर उस हाथ को शरीर से अलग करने में सक्षम है, जो दुश्मनों का झंडा उठायेगा।। ना(पाक) के आतंक का जवाब! पाकिस्तान की गोद में पनप रहे आतंकवाद को भारत ने एक बार फिर जवाब दिया। देश की तरफ आंख उठाने वालों का सर कुचलने से पीछे नहीं हटेगा भारत। आगे कैलाश ने लिखा है कि 'भारतीय सेना को सलाम। भारत की वायु सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए जैश के POK और पाकिस्तान की सीमा में बने आतंक के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया।ये है आतंक का मुंहतोड़ जवाब। यह सिर्फ निंदा करने वाली मजबूर सरकार नहीं  है।अपितु जोरदार तत्काल जवाब देंने वाली मजबूत सरकार है।'

 

PunjabKesari


सीएम कमलनाथ और सिंधिया ने भी की सेना की तारीफ
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि 'भारतीय वायु सेना के जांबाज़ सैनिकों द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त कार्रवाई के लिए सैनिकों को बधाई, मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाले हर कदम पर आपके साथ हैं। वहीं गुना सांसद और यूपी के महासचिव सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है कि भारतीय वायु सेना के जांबाज़ सैनिकों के शौर्य और साहस को मेरा सलाम। आतंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त कार्यवाही के लिए सैनिकों को बधाई, मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाले हर कदम पर आपके साथ हैं।'
 


 

 


शिवराज ने लगाए नारे
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय वायुसेना के सफल ऑपरेशन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 'आतंकवाद को खोद कर गाड़ देंगे। प्रधानमंत्री ने साफ कह दिया था कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं और जिसने छेड़ा उसको छोड़ेंगे नहीं। भारतीय वायुसेना के जज्बे को सलाम और प्रणाम। इसी के साथ शिवराज सिंह चौहान ने 'हाऊ द जोश' के नारे भी लगाए। चौहान ने आगे भारतीय वायुसेना के जवानों को बधाई दी और कहा कि आप के शौर्य से हम अभिभूत हैं'।
 

 

 

गौरतलब है कि जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने POK में घुसकर जैश के ठिकानों पर हमला किया है। रात करीब साढ़े तीन बजे एक साथ 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बड़े ठिकानों पर हमला किया और उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया। भारतीय वायुसेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 'वायुसेना के विमानों ने बीती रात नियंत्रण रेखा के पार जैश के आतंकी कैंप पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए। इस सर्जिकल स्ट्राइक में दो से तीन सौ आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।'

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!