कर्ज में नहीं किसान कैलाश मीणा ने बेटी की हरकत की वजह से की आत्महत्या...मुआवजे की मांग पर कृषि मंत्री का अनोखा जवाब

Edited By meena, Updated: 03 Dec, 2025 08:58 PM

agriculture minister s unique statement in the house regarding farmer kailash me

मध्य प्रदेश का सबसे हाईप्रोफालइल किसान आत्महत्या मामले में कृषि मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। श्योपुर के किसान कैलाश मीणा की मौत पर मंत्री के...

श्योपुर (जेपी शर्मा) : मध्य प्रदेश का सबसे हाईप्रोफालइल किसान आत्महत्या मामले में कृषि मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। श्योपुर के किसान कैलाश मीणा की मौत पर मंत्री के बयान से सियासी बवाल मच गया है। दरअसल, विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आज सदन में जब श्योपुर विधायक ने किसान कैलाश मीणा की आत्महत्या पर सरकार को घेरना चाहा तो कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने कहा कि कर्ज के कारण नहीं बल्कि पारिवारिक कारणों के चलते कैलाश मीणा ने सुसाइड किया था।

कांग्रेस विधायक ने सदन में आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने किसान के लिए 15 लाख रुपए की घोषणा की थी, कलेक्टर ने घोषणा की लेकिन पीड़ित परिवार को अभी तक मदद नहीं मिली। इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि मेरे पास पूरी जानकारी है। उनका पारिवारिक कलह थी और उनकी बेटी की शादी हुई थी और उनकी बेटी ससुराल नहीं जा रही थी इसलिए किसान ने आत्महत्या की, कोई भूख से आत्महत्या नहीं की।

PunjabKesari

बता दें कि श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सिरसोद गांव में 55 वर्षीय किसान कैलाश मीणा ने अपने ही खेत में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने आरोप लगाए थे कि कैलाश मीणा लंबे समय से फसल बर्बादी और बढ़ते कर्ज के दबाव में चल रहे थे, जिसके चलते वे मानसिक तनाव में थे।

कांग्रेस नेता का सरकार पर निशाना

किसान की मौत की खबर पर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल सहित कई कांग्रेस नेता भी जिला अस्पताल पहुंचकर सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की थी ।साथ ही बिजली बिल और KCC कर्ज माफ करने की भी जोरदार मांग उठाई थी। जिसके बाद सरकारी सहायता की स्पष्ट घोषणा न होने पर कांग्रेस विधायकों, नेताओं और ग्रामीणों ने जेनी गांव में धरना दे दिया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!