अटल जयंती पर CG में बड़ा लोकार्पण: CM ने 115 शहरों में अटल परिसरों का किया उद्घाटन, 187 करोड़ के विकास कार्य शुरू

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 25 Dec, 2025 06:50 PM

atal jayanti 2025 cm inaugurates atal parisars in 115 urban bodi

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में विकास और स्मृति को समर्पित एक ऐतिहासिक आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने राज्य के 115 नगरीय निकायों में नवनिर्मित अटल परिसरों का लोकार्पण किया।...

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह): पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में विकास और स्मृति को समर्पित एक ऐतिहासिक आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने राज्य के 115 नगरीय निकायों में नवनिर्मित अटल परिसरों का लोकार्पण किया। राजधानी रायपुर के अटल एक्सप्रेस-वे स्थित फुंडहर चौक पर अटलजी की प्रतिमा का अनावरण एवं अटल परिसर का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के अन्य 114 नगरीय निकायों को भी जोड़ा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरू खुशवंत साहेब विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

मुख्यमंत्री साय ने रायपुर नगर निगम क्षेत्र में लगभग 187 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत 23 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 185 करोड़ 49 लाख रुपये के 17 कार्यों का भूमिपूजन और 1 करोड़ 49 लाख रुपये के 6 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। साथ ही नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रकाशित अटल परिसरों पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत पाँच हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा-पत्र प्रदान किए गए तथा पीएम स्वनिधि योजना के तहत पाँच महिला हितग्राहियों को 50-50 हजार रुपये के चेक वितरित किए गए।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अटलजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और लोककल्याण को समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से अटलजी ने गांव-गांव को बारहमासी सड़कों से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया, जिससे ग्रामीण भारत में विकास के नए द्वार खुले। किसान क्रेडिट कार्ड और आदिवासी कल्याण मंत्रालय जैसे फैसलों ने देश की सामाजिक-आर्थिक संरचना को मजबूत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटलजी के जन्म-शताब्दी वर्ष में छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में अटल परिसरों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि राज्य के निर्माता की स्मृतियां सदैव जीवित रहें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ विकसित राज्य बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। रायपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत 1023 आवासों की स्वीकृति दी गई है।

कार्यक्रम में विधायक  किरण सिंह देव,  मोतीलाल साहू, महापौर मती मीनल चौबे सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने अटलजी के योगदान को याद करते हुए सरकार की विकास योजनाओं की सराहना की। इस अवसर पर सांसद  बृजमोहन अग्रवाल, विधायकगण  राजेश मूणत,  सुनील सोनी,  पुरंदर मिश्रा,  इंद्रकुमार साहू,  अनुज शर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष  संजय वास्तव, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  नंदकुमार साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष  नवीन अग्रवाल, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, निगम आयुक्त  विश्वदीप सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!