Edited By meena, Updated: 19 Dec, 2025 08:33 PM

छत्तीसगढ़ सरकार के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर बेमेतरा जिले में तैयारियां तेज हो गई हैं। सहकारिता क्षेत्र से जुड़े इस बड़े आयोजन को लेकर प्रशासन और सहकारी संगठनों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है...
बेमेतरा (ममता ग्वालवंशी) : छत्तीसगढ़ सरकार के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर बेमेतरा जिले में तैयारियां तेज हो गई हैं। सहकारिता क्षेत्र से जुड़े इस बड़े आयोजन को लेकर प्रशासन और सहकारी संगठनों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 17 तारीख को पदभार ग्रहण कार्यक्रम के बाद, 21 दिसंबर 2025 को बेमेतरा जिले में एक भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा।
आपको बता दें कि सहकारिता आंदोलन के प्रणेता ठाकुर प्यारेलाल जी की 134वीं जयंती के अवसर पर बेमेतरा में सहकारी भवन का भव्य लोकार्पण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री शिरकत करेंगे।
लोकार्पण समारोह में केदार कश्यप मंत्री, दयाल दास बघेल मंत्री, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, साजा विधायक ईश्वर साहू, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। आयोजन को लेकर जिले के सहकारिता संगठनों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
इसी कार्यक्रम को लेकर दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के अध्यक्ष एवं जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदानी ने बेमेतरा में प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने लोकार्पण कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी।

वहीं प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा धान खरीदी में तौल गड़बड़ी को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रीतपाल बेलचंदानी ने साफ कहा कि किसानों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि धान खरीदी में कहीं भी तौल में गड़बड़ी या अनियमितता पाई जाती है, तो दोषियों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाएगी।