Edited By meena, Updated: 30 Oct, 2024 02:52 PM
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिवाली पर बड़ा बयान दिया है। साथ ही साथ सवाल उठाए हैं कि सनातनी पर्व आते ही...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिवाली पर बड़ा बयान दिया है। साथ ही साथ सवाल उठाए हैं कि सनातनी पर्व आते ही आलोचना करने वाले क्यों सक्रिय हो जाते हैं। जब कुर्बानी के त्योहार और न्यू ईयर मनाने पर कोई भी सवाल नहीं उठता हैं, तो सनातनी पर्व आते ही आलोचनाओं करने वाले सक्रिय क्यों हो जाते हैं?
बागेश्वर सरकार ने कहा कि लोग कहते हैं कि दीपावली में जितना तेल खर्च होगा उतना गरीबों में बांट दिया जाए तो उनका कल्याण होगा। पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उन लोगों से सवाल पूछा है कि अन्य धर्म के त्योहारों में जो आतिशबाजी होती है, जो जीव हिंसा होती है उससे पर्यावरण संतुलन नहीं बिगड़ रहा?
उन्होंने कहा कि नए साल में पूरे विश्व में आतिशबाजी होती है तब किसी का पेट खराब नहीं होता कि इतनी आतिशबाजी से पर्यावरण को नुकसान होगा या जब बकरीद मनाई जाती है तब किसी की जुबान नहीं खुलती कि जितने कुर्बानी के नाम पर बकरे काटे जाएंगे उतनी राशि गरीबों में बांट दी जाए तो गरीबों का भी कल्याण होगा और जीव हिंसा भी बचेगी। सिर्फ सनातन हिंदू धर्म को ही निशाना बनाया जाता है। यह देश का दुर्भाग्य है।