Big Boss19 के सेलिब्रिटी मृदुल तिवारी महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, बोले-बाबा महाकाल से ही मिलती है आध्यात्मिक ऊर्जा

Edited By meena, Updated: 21 Nov, 2025 01:26 PM

big boss 19 celebrity mridul tiwari visited mahakaleshwar temple

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर इन दिनों देश-दुनिया के श्रद्धालुओं का प्रमुख आस्था केंद्र बना हुआ है...

उज्जैन (विशाल सिंह) : विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर इन दिनों देश-दुनिया के श्रद्धालुओं का प्रमुख आस्था केंद्र बना हुआ है। महाकाल लोक के भव्य निर्माण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बाद यहां श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। देशभर के दिग्गज कलाकार, सेलिब्रिटी और राजनेता नियमित रूप से बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में बिग बॉस सीजन 19 के लोकप्रिय प्रतिभागी मृदुल तिवारी भी महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे।

PunjabKesari

बिग बॉस के घर से बाहर आते ही तिवारी सीधा उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल की आरती में सम्मिलित होकर ध्यान-पूजन किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें यहां आकर अपार शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि बिग बॉस में जाने से पहले भी वे महाकाल के दर्शन करने आए थे और उसी के बाद उन्हें शो से कॉल आया था।

तिवारी ने कहा कि बिग बॉस में रहते हुए जब वे आठवें और नौवें हफ्ते लगातार कप्तान बनने की कोशिश कर रहे थे, तब सफलता नहीं मिल रही थी। उन्होंने कहा “मैंने बाबा से मन ही मन प्रार्थना की और 24 घंटे के भीतर ही कप्तान बन गया। बाबा महाकाल सबकी सुनते हैं, यहां कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता” । तिवारी हर वर्ष महाकाल के दर्शन करने आते हैं और इस बार भी शो से बाहर निकलते ही सबसे पहले उज्जैन पहुंचे। तिवारी ने बाबा महाकाल और महाकालेश्वर मंदिर की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि महाकाल के दरबार से उन्हें हमेशा शांति, सुकून और आध्यात्मिक ज्ञान मिलता है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!