Edited By meena, Updated: 10 Jul, 2025 08:20 PM

भारी बारिश के चलते कई व्यवस्थाओं और निर्माण कार्यों के भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी है...
बालाघाट (हरीश लिलहरे) : भारी बारिश के चलते कई व्यवस्थाओं और निर्माण कार्यों के भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी है। मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र को जोड़ने वाली निर्माणधीन फोरलेन नेशनल हाइवे 543 का ग्राम भमोड़ी, खुरसोड़ी व अन्य स्थानों पर साइड शोल्डर की मिट्टी धंस रही है। सड़कों पर दरारें आ रही हैं और कंक्रीट कार्य भी उखड़ गए हैं जिसके चलते लोग निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार और धांधली के आरोप लगाते हुए निर्माण एजेंसी और ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है। वहीं फोरलेन नेशनल हाइवे के धंसने और भ्रष्टाचार का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें घटिया निर्माण कार्य को लेकर खूब फ़जीहत हो रही है।
आपको बता दे कि सिवनी से महारष्ट्र गोंदिया को जोड़ने वाले फोरलेन नेशनल हाइवे मार्ग का कार्य अभी कई जगह चल रहा है जिस पर आवागमन प्रारम्भ हो गया है और इस फोरलेन नेशनल हाइवे का अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ है। ऐसे में बारिश के चलते फोरलेन सड़क की गुणवत्ता की पोल भी खुल गई है जिसमें ग्राम भमोड़ी और खुरसोड़ी के पास जगह जगह साइड शोल्डर की मिट्टी धंसने लगी है और कंक्रीट भी उखड़कर तहस नहस हो गई है।

फोरलेन में क्षतिग्रस्त होने का नजारा देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे फोरलेन नेशनल हाइवे पर भूस्खलन हो गया हो, ऐसे में लोग फोरलेन निर्माण करने वाली कंपनी और ठेकेदारों पर भारी अनियमितता बरतने और लापरवाही का गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं। कुछ जगह फोरलेन में दरारें आ रही है तो कहीं सड़क बैठने की स्थिति भी बताई जा रही है।

ऐसे में यहां से बड़े वाहनों की आवाजाही होने पर बड़ी घटनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता है, जब पंजाब केसरी टीम ने मौके पर फोरलेन नेशनल हाइवे का जायजा लिया तो बड़े पैमाने पर मिट्टी धंसकने और कंक्रीट उखड़ी पाई गई, जो निर्माण कार्य को यक़ीनन सवालों के घेरे में लाता है।