मध्य प्रदेश में इन जिलों में फिर से कर्फ्यू, जानिए क्या खुला, क्या रहेगा बंद?

Edited By meena, Updated: 11 Jul, 2020 11:08 AM

curfew again in these districts in madhya pradesh

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए एक बार फिर कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। राजधानी भोपाल में 31 जुलाई तक हर रविवार को कर्फ्यू लगेगा। इस दौरान सभी बाजार, कार्यालय, प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे। लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी...

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए एक बार फिर कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। राजधानी भोपाल में 31 जुलाई तक हर रविवार को कर्फ्यू लगेगा। इस दौरान सभी बाजार, कार्यालय, प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे। लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी रहेगी। उल्लंघन पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं मिल्क-पार्लर, मेडिकल स्टोर,अस्पताल इमरजेंसी सर्विस पहले जैसी सुचारु रहेगी। भोपाल के इब्राहिमगंज में कोरोना का ज्यादा संक्रमण के कारण 12 से 19 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन रहेगा।

PunjabKesari

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि यदि केस बढ़े तो इब्राहिमगंज की तरह अन्य क्षेत्रों को भी लॉकडाउन किया जाएगा। इसलिए लोग गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। इसके अलावा इंदौर में रविवार को शहर पूरी तरीके से बंद रहेगा, ग्वालियर में रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा। मंदसौर में 13 तारीख की सुबह तक लॉकडाउन रहेगा। टीकमगढ़ में 3-3 दिन का लॉकडाउन शुरू हो गया है। निवाड़ी में 11 और 12 जुलाई को बंद रहेगा। महाराष्ट्र से लगते बुरहानपुर की सीमा भी सील कर दी है।

PunjabKesari

शिवपुरी में सात दिन का लॉकडाउन चल रहा है, जो रविवार तक प्रभावी रहेगा। भिंड में सोमवार तक लॉकडाउन रहेगा। मुरैना जिले में टोटल लॉकडाउन रहेगा। वही छतरपुर में भी 3 दिन टोटल लॉकडाउन रहेगा। जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर में घूमकर अगले दो दिन तक लोगों को घरों से बाहर न निकलने की नसीहत और हिदायत दी है तो वहीं दूसरी ओर हर चौराहे तिराहे पर पुलिस मुस्तैद रहेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!