Edited By meena, Updated: 07 Oct, 2020 05:21 PM
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी व प्रदेश की राजनीति को लेकर कांग्रेस के लगभग सभी नेताओं पर कसा तंज। उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित राहुल गांधी पर निशाना साधा।...
भोपाल(प्रतुल पाराशर): मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी व प्रदेश की राजनीति को लेकर कांग्रेस के लगभग सभी नेताओं पर कसा तंज। उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित राहुल गांधी पर निशाना साधा। गृहमंत्री ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कमलनाथ को चैतुआ करार दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान व नेतृत्व पार्टी पदाधिकारियों से जुड़े हर सवाल का मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए अपनी बात स्पष्ट की।

गृह एवंम जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के चुनावी दौरे को लेकर कहा कि पीसीसी चीफ कमलनाथ चैतुआ हैं जो फसल कटाई के समय खेतों में आते हैं। डॉ. गोविंद सिंह के बयान पर गृह मंत्री ने आगे कहा कि जिस पार्टी की स्थापना विदेशी मूल के व्यक्ति ने की थी तो वो लोकतंत्र को खत्म करने के लिए की थी। आज भी विदेशी मूल का व्यक्ति काबिज है। वहीं गोविंद सिंह को लेकर कहा कि वे गलत जगह गलत चीज़ बोल रहे हैं। कांग्रेस में परिवार वाद चल रहा है कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं रहा।

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की वीडियो वायरल करने और ट्वीट करने को लेकर कहा कि उनकी उम्र हो गई है। वहीं दिग्विजय सिंह के प्रचार में कम दिखने को लेकर कहा कि उनको सब जानते हैं कि उन्हें प्रचार के बुलाया तो वोट कटेंगे। विधानसभा उपचुनाव में प्रदर्शन को लेकर कहा कि कांग्रेस अपने बोझ से पहले भी गिरी थी अब फिर गिरेगी। कांग्रेस की खाट पर नरोत्तम मिश्रा ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे पहले उन्होंने उत्तरप्रदेश में भी खाट पर चर्चा की थी। उनकी न खाट रहेगी, न उनके ठाट रहेंगे। राहुल गांधी खाट पर बोलते हैं और सदन में सोते हैं।