Edited By meena, Updated: 21 Dec, 2019 05:15 PM

आईफा अवार्ड समारोह 2020 का आयोजन मध्यप्रदेश में करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। यह समारोह भोपाल और इंदौर में आयोजित किया जाएगा। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि सरकार ने राज्य में आईफा अवार्ड समारोह...
भोपाल: आईफा अवार्ड समारोह 2020 का आयोजन मध्यप्रदेश में करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। यह समारोह भोपाल और इंदौर में आयोजित किया जाएगा। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि सरकार ने राज्य में आईफा अवार्ड समारोह 2020 आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस समारोह के आयोजन से प्रदेश का नाम पूरे विश्व में पहुंचेगा।

आईफा अवार्ड समारोह 2020 का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में किया जाएगा जिस पर 700 करोड़ रुपए खर्च होंगे। प्रदेश सरकार इस समारोह में पूरा सहयोग करेगी। समारोह के आयोजन में स्किल डेवलपमेंट के तहत साउंड, लाइट, फिल्म फोटोग्राफी, विजुअल इफैक्ट आदि में प्रदेश की प्रतिभाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रदेश में ऐसे आयोजन फिल्मों और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ साथ रोजगार के अवसर भी मुहैया कराते हैं।