Edited By meena, Updated: 13 Mar, 2025 05:09 PM

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बोर्ड क्लास में परीक्षा देने आई छात्रा को चेकिंग के नाम पर भरी क्लास में कपड़े उतरवा दिए गए...
रायसेन (छोटे लाल) : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बोर्ड क्लास में परीक्षा देने आई छात्रा को चेकिंग के नाम पर भरी क्लास में कपड़े उतरवा दिए गए। मामला उदयपुरा के सीएम राइज स्कूल का है। जहां छात्रा ने परीक्षा लेने वाले स्टॉफ पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पीड़ित छात्रा गणित का पेपर देने स्कूल आई थी। यहां ड्यूटी पर तैनात सरकारी टीचर को पीड़ित छात्रा के पास नकल होने के शक हुआ। जिसके बाद आवेश में आकर टीचर ने भरी क्लास में ही छात्रा के कपड़े उतरवा दिए। जिससे पास बैठे लड़के तक शर्मशार होकर मुंह फेर लेते हैं। यह पूरी घटना क्लास रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने स्थानीय थाने एवं रायसेन आकर जन सुनवाई में मामले की शिकायत की है। जिसके बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक ने मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की बात कही है।
पीड़ित छात्रा के मुताबिक, मैथ का पेपर देने के लिए उदयपुरा के शासकीय सीएम राइज स्कूल पहुंची थी। पेपर के दौरान शिक्षिका मनीषा रघुवंशी द्वारा मुझे परेशान करने की नीयत से नकल की पर्ची नीचे से उठाकर मुझे कहा गया कि तुम नकल कर रही हो। तो मेरे मना करने पर मनीषा रघुवंशी शिक्षिका द्वारा पूरी क्लास के सामने मुझे मारा और भरी क्लास के सामने मेरे कपड़े उतरवाए। सबके सामने मेरी बेइज्जती की। टीचर ने कहा कि तुम्हारे ऊपर कार्रवाई की जायेगी। अभी हम अधिकारी को बुला रहे हैं। जब मैंने विरोध किया तो मनीषा रघुवंशी ने मुझे पेपर से भगा दिया।

छात्रा ने बताया कि उसने अपने पापा को फोन लगाया पापा का फोन बंद आ रहा था। तभी मैंने मेरे बड़े भाई सचिन लोधी को फोन लगाया तो भाई पापा को लेकर उदयपुरा आये। फिर मैंने मेरे पापा और भाई को पूरा घटनाक्रम की जानकारी बताई। तभी पापा मुझे सीएम राइज स्कूल लेकर गए। समय लगभग सुबह 11:30 था। मेरे पापा द्वारा स्कूल शिक्षकों से बात की और पूछा कि हमारी बच्ची के साथ मारपीट क्यों की? और हमारी बच्ची घबरा रही है। तभी मेरे पापा के कहने पर शिक्षिकों के द्वारा मुझे पेपर देने के लिए गया। लेकिन समय निकल जाने के कारण मेरे मैथ का पेपर सही नहीं हो सका है।