Edited By Vikas Tiwari, Updated: 31 Dec, 2025 07:51 PM

नववर्ष से पहले दंतेवाड़ा पुलिस ने आम नागरिकों को बड़ी सौगात दी है। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के नेतृत्व में गुम हुए मोबाइल फोन खोजकर उनके असली मालिकों को वापस सौंपे गए। इसके साथ ही एसपी गौरव राय ने वर्ष 2025 में नक्सल मोर्चे और अपराध नियंत्रण को लेकर...
दंतेवाड़ा (आजाद सक्सेना): नववर्ष से पहले दंतेवाड़ा पुलिस ने आम नागरिकों को बड़ी सौगात दी है। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के नेतृत्व में गुम हुए मोबाइल फोन खोजकर उनके असली मालिकों को वापस सौंपे गए। इसके साथ ही एसपी गौरव राय ने वर्ष 2025 में नक्सल मोर्चे और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी भी साझा की।
दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से चलाए जा रहे गुम मोबाइल तलाश अभियान के तहत 31 दिसंबर 2025 को कुल 70 गुम मोबाइल फोन बरामद कर नागरिकों को लौटाए गए। इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है। बरामद किए गए मोबाइल फोन मध्य प्रदेश, ओडिशा सहित पड़ोसी जिले जगदलपुर, सुकमा, बीजापुर और कोंडागांव से प्राप्त किए गए। “इया आपलो सामान निया” कार्यक्रम के तहत आयोजित इस वितरण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार वर्मन और साइबर सेल नोडल अधिकारी ठाकुर गौरव सिंह के मार्गदर्शन में यह सफलता हासिल हुई।
दंतेवाड़ा पुलिस ने नागरिकों की सुविधा के लिए 24×7 साइबर हेल्पलाइन नंबर 9479151665 जारी किया है। इसके अलावा 1930 हेल्पलाइन और cybercrime.gov.in पोर्टल के माध्यम से भी साइबर अपराध से संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इस अवसर पर एसपी गौरव राय ने वर्ष 2025 में हुई नक्सली मुठभेड़ों, नक्सलियों के आत्मसमर्पण, गिरफ्तारियों और विभिन्न प्रकार की आपराधिक घटनाओं की जानकारी दी। अंत में उन्होंने जिलेवासियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।