Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Dec, 2025 05:36 PM

शादी का सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अब नगर निगम के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
भोपाल। शादी का सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अब नगर निगम के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भोपाल नगर निगम ने विवाह पंजीयन की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। अब दूल्हा-दुल्हन घर बैठे आवेदन कर सकेंगे और डिजिटल मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन ही डाउनलोड कर पाएंगे।
इस व्यवस्था को लागू करने को लेकर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन की अध्यक्षता में बैठक भी हो चुकी है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऑनलाइन विवाह पंजीयन की प्रक्रिया को जल्द और पारदर्शी तरीके से लागू किया जाए, ताकि आम नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो।
ऑनलाइन ही होगा पूरा प्रोसेस
भोपाल नगर निगम की इस नई व्यवस्था में आवेदक को शादी से जुड़े सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। अपलोड किए गए दस्तावेजों के आधार पर संबंधित वार्ड का नगर निगम कर्मचारी ऑनलाइन पंचनामा तैयार करेगा।
इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और सत्यापन पूरा होते ही डिजिटल मैरिज सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा, जिसे कहीं से भी डाउनलोड किया जा सकेगा।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन (4 आसान स्टेप)
सबसे पहले निगम की वेबसाइट www.bmconline.gov.in
पर जाएं।
होमपेज पर Citizen Services विकल्प पर क्लिक करें।
Marriage Registration Form भरें और जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
दस्तावेज अपलोड के बाद ₹1100 का ऑनलाइन भुगतान करें।
जरूरी दस्तावेज
दूल्हा-दुल्हन, माता-पिता और गवाहों के आधार कार्ड
शादी संपन्न होने के स्थान का प्रमाण पत्र
शादी का कार्ड
मैरिज शाखा के अधिकारी केवल दूल्हा-दुल्हन को कार्यालय बुलाएंगे।
जोनल अधिकारी और AHO द्वारा घर जाकर भौतिक सत्यापन किया जाएगा।