इंदौर दूषित पानी मामले में सीएम मोहन एक्शन मोड में, नगर निगम कमिश्नर दिलीप यादव की छुट्टी

Edited By Desh sharma, Updated: 02 Jan, 2026 10:01 PM

indore mc commissioner dilip yadav removed in contaminated water case

इंदौर दूषित पानी मामले में सीएम मोहन यादव अब एक्शन मोड मे है। ताजा कार्रवाई में अब  इंदौर नगर निगम कमिश्नर दिलीप यादव को हटा दिया गया।

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर दूषित पानी मामले में सीएम मोहन यादव अब एक्शन मोड मे है। ताजा कार्रवाई में अब  इंदौर नगर निगम कमिश्नर दिलीप यादव को हटा दिया गया। इसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

Cm मोहन यादव ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि...

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पेयजल के कारण हुई घटना में राज्य सरकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। इस संबंध में कठोर निर्णय लिये जा रहे हैं। निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, पीएचई के प्रभारी अधीक्षण यंत्री संजीव श्रीवास्तव को निलंबित किया गया है। इंदौर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

जिन अधिकारियों पर  गाज गिरी है...

-अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया निलंबित 
-प्रभारी अधीक्षण यन्त्री पीएचई संजीव श्रीवास्तव निलंबित 
-आयुक्त नगर निगम दिलीप यादव को हटाकर मन्त्रालय में पदस्थ करने के निर्देश

दरअसल इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित जल से हुई मौत के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज उच्च स्तरीय बैठक की,इस बैठक में हुई चर्चा के बाद इंदौर नगर निगम के और अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है।

पहले नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया का इंदौर से ट्रांसफर किया गया था जबकि इंजीनियर संजीव श्रीवास्तव का विभाग बदला गया था। इससे पहले निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव और अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।

इंदौर नगर निगम को मिले तीन नए अपर आयुक्त

बैठक के माध्यम से इंदौर में अधिकारियों की कमी का भी मुद्दा सामने आया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इंदौर में तीन नए अपर आयुक्त की नियुक्ति के आदेश दिए है। अब जल्द ही ये अधिकारी अपना कार्यभार संभालेंगे और व्ववस्था को सुचारु रुप से चलाने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने बैठक  के माध्यम से साफ़ किया है की अब इंदौर में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!