Edited By Vikas Tiwari, Updated: 01 Dec, 2025 01:56 PM

मध्यप्रदेश के दतिया जिले में रविवार को बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंदरगढ़ कस्बे से एक युवक को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के कमरे से पिस्तौल, कारतूस और संदिग्ध सामग्री बरामद होने के...
दतिया: मध्यप्रदेश के दतिया जिले में रविवार को बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंदरगढ़ कस्बे से एक युवक को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के कमरे से पिस्तौल, कारतूस और संदिग्ध सामग्री बरामद होने के बाद उसे एक सक्रिय टेरर मॉड्यूल का सदस्य बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में उसके पाकिस्तान प्रायोजित नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका सामने आई है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान इंदरगढ़ वार्ड क्रमांक-11 निवासी विकास प्रजापति के रूप में की गई है। वह दिल्ली में मजदूरी करता था। स्पेशल सेल की टीम उसे हिरासत में लेकर दिल्ली ले गई थी। गिरफ्तारी के समय उसकी मां और भाई जामनगर (गुजरात) में काम कर रहे थे। जांच के तहत टीम विकास को दोबारा इंदरगढ़ लाई और उसके कमरे की तलाशी ली। इस दौरान एक पिस्तौल, कारतूस और करीब 10 ग्राम संदिग्ध सामग्री मिलने की पुष्टि हुई। बरामदगी के बाद टीम उसे फिर दिल्ली लेकर रवाना हो गई। स्थानीय पुलिस को फिलहाल केवल आर्म्स एक्ट से जुड़ी जानकारी साझा की गई है, जबकि आतंकी मॉड्यूल की जांच पूरी तरह स्पेशल सेल कर रही है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुमार कुशवाहा के मुताबिक, यह मॉड्यूल पाकिस्तान में मौजूद शहजाद भट्टी के निर्देश पर काम कर रहा था। इस नेटवर्क से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
• पंजाब का हरगुनप्रीत सिंह
• उत्तर प्रदेश का आरिफ
• और मध्यप्रदेश का विकास प्रजापति
इन्हीं आरोपियों ने 25 नवंबर को गुरदासपुर में थाने के बाहर हैंड ग्रेनेड फेंकने की घटना को अंजाम दिया था। एजेंसियों को शक है कि इस नेटवर्क के और भी लिंक सामने आ सकते हैं। जांच जारी है। इधर, विकास की मां ने बताया कि वह दीपावली पर घर आया था, लेकिन उसके आने-जाने और गतिविधियों के बारे में परिवार को ज्यादा जानकारी नहीं रहती थी। बेटे की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही वे हैरान और सदमे में हैं। यह कार्रवाई सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आतंकी नेटवर्क पर बड़े प्रहार के रूप में देखी जा रही है।