भारत-चीन बॉर्डर पर खूनी झड़प में MP का लाल शहीद, 21 साल की उम्र में देश पर न्योछावर किए प्राण

Edited By meena, Updated: 17 Jun, 2020 02:08 PM

mp deepak martyred in bloody clash on china india border

भारत और चीन की सीमा पर लंबे समय से चल रही तनातनी के बीच सोमवार व मंगलवार की दरमियान हुई झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए जिनमें विंध्य क्षेत्र की माटी का लाल रीवा निवासी दीपक सिंह भी शामिल है। भारत और चीन की सीमा पर जवान के शहीद होने की खबर...

रीवा(भूपेंद्र सिंह): भारत और चीन की सीमा पर लंबे समय से चल रही तनातनी के बीच सोमवार व मंगलवार की दरमियान हुई झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए जिनमें विंध्य क्षेत्र की माटी का लाल रीवा निवासी दीपक सिंह भी शामिल है। भारत और चीन की सीमा पर जवान के शहीद होने की खबर सैन्य अधिकारियों ने जवान के पिता को दी है, जवान के शहीद होने की खबर जैसे ही जवान के गांव पहुंची तो पूरे गांव सहित विंध्य क्षेत्र में मातम पसर गया है।

PunjabKesari

भारत चीन की सीमा पर हुई झड़प में शहीद हुआ जवान रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के मनिकवार चौकी स्थित फरेहदा गांव के रहने वाले है जो ग्राम फरेहदा निवासी गजराज सिंह के छोटे पुत्र दीपक सिंह गहरवार है। पारिवारिक की मांने तो शहीद जवान का पार्थिव शरीर गुरुवार को रीवा लाया जाएगा। जहां उनके गृह ग्राम में ही पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

PunjabKesari

गौरतलब है कि पिछले एक माह से भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी ने सोमवार की देर रात हिंसक रुप ले लिया। भारतीय सेना के मुताबिक वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ झड़प में भारत के कमांडिंग अधिकारी,कर्नल समेत 20 जवान शहीद हो गए। वहीं जवाबी कार्रवाई में 43 चीनी सैनिक मारे गए और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सेना ने बयान में कहा कि भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गलवान इलाके में 15-16 जून की रात झड़प हुई थी। इसमें दोनों ओर के सैनिक हताहत हुए हैं। झड़प जवानों के अपनी.अपनी जगहों से पीछे हटने के दौरान हुई थी। इसी झड़प के दौरान ही विंध्य का यह लाला शहीद हुआ है।

PunjabKesari

पिता को मिली पुत्र के शहीद होने की खबर
बताया गया है कि दीपक के पिता गजराज सिंह को मंगलवार की देर रात अधिकारियों द्वारा फोन से उनके पुत्र दीपक के शहीद होने की सूचना दी है जिसके बाद इलाके में मातम पसर गया है।

PunjabKesari

एक वर्ष पूर्व ही हुआ था शहीद जवान का विवाह
बताया गया कि  दीपक का विवाह बीते वर्ष नवंबर माह में हुआ था और वह माह फरवरी में होली के त्यौहार में आखरी बार घर आए थे लेकिन किसी को क्या पता था कि दीपक इस बार शहीद होकर तिरंगे में लिपट कर वापस आएगा।


PunjabKesari

गुरुवार को गृह ग्राम पहुंचेगा शहीद का पार्थिव शरीर
परिवारिक सूत्रों ने बताया कि शहीद दीपक सिंह गहरवार का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके गृह ग्राम फरेदा पहुंचेगा फिलहाल अभी दीपक के पार्थिव शरीर को लेह में रखा गया है जहां विभागीय कार्यवाही पूरी  करने के बाद बुधवार की देर शाम तक पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!