दीपावली में महाकाल मंदिर परिसर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे, मंदिर प्रबंध समिति का बड़ा फैसला

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 15 Oct, 2025 06:32 PM

no firecrackers will be allowed in the mahakal temple premises during diwali

दीपावली पर्व को लेकर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति ने अहम निर्णय लिया है। धार्मिक परंपरा और अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से मंदिर परिसर में आतिशबाज़ी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। मंदिर समिति ने स्पष्ट किया है कि इस वर्ष दीपावली के दिन...

उज्जैन (विशाल सिंह): दीपावली पर्व को लेकर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति ने अहम निर्णय लिया है। धार्मिक परंपरा और अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से मंदिर परिसर में आतिशबाज़ी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। मंदिर समिति ने स्पष्ट किया है कि इस वर्ष दीपावली के दिन भगवान श्री महाकालेश्वर की सभी आरतियों प्रातः भस्म आरती, अभ्यंग स्नान पश्चात आरती, संध्या आरती और शयन आरती में पूजा का एक प्रतीकात्मक हिस्सा होते हुए सिर्फ एक फूलझड़ी जलाई जाएगी।

PunjabKesari, Mahakal Temple, Ujjain News, Diwali 2025, Mahakaleshwar Mandir, Firecracker Ban, Temple Administration, Religious Tradition, Bhasma Aarti, Mahakal Lok, Environmental Awareness

मंदिर प्रशासन ने कहा कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही धार्मिक मर्यादा के अनुरूप निभाई जाएगी, जिसमें सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से दीपोत्सव का भाव प्रकट किया जाता है, न कि ध्वनि या प्रदूषण फैलाने वाली आतिशबाज़ी से। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि गर्भगृह, कोटीतीर्थ कुण्ड, मंदिर परिसर और श्री महाकाल महालोक क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आतिशबाज़ी जैसे अनार, बम, फुलझड़ी या अन्य ज्वलनशील सामग्री को लाना, रखना या जलाना पूरी तरह निषिद्ध रहेगा।

PunjabKesari, Mahakal Temple, Ujjain News, Diwali 2025, Mahakaleshwar Mandir, Firecracker Ban, Temple Administration, Religious Tradition, Bhasma Aarti, Mahakal Lok, Environmental Awareness

मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं और नागरिकों से अपील की है कि वे दीपावली को शांतिपूर्ण, पारंपरिक और श्रद्धाभाव से मनाएँ तथा मंदिर प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। मंदिर प्रबंधन ने कहा कि यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुरक्षा और धार्मिक अनुशासन की भावना से लिया गया है, और सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!