Edited By Desh sharma, Updated: 02 Jan, 2026 09:00 PM

खरगोन से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां बड़ी संख्या में तोतों की मौत हो गई है। दरअसल बडवाह में नर्मदा किनारे 80 से अधिक तोतों की मौत से हड़कंप है।
खरगोन (रामेश्वर बड़ोले): खरगोन से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां बड़ी संख्या में तोतों की मौत हो गई है। दरअसल बडवाह में नर्मदा किनारे 80 से अधिक तोतों की मौत से हड़कंप है। एक्वाडक्ट पुल के पास मृत अवस्था में तोते देखे जाने से सनसनी मच गई। इतनी ज्यादा संख्या में तोतों की मौत से स्थानीय लोग भी हैरान रह गए। लोगों की सूचना पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम और वाइल्डलाइफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्तिथि का ज्याजा लिया है।
बर्ड फ्लू नहीं, फूड पॉइजनिंग और गलत खान-पान की हुई पुष्टि
टीम ने मौके का जायजा लिया है। मृत तोतों के पोस्टमार्टम के बाद पशु चिकित्सकों की टीम ने खुलासा करते हुए कहा कि फूड पॉइजनिंग से मौत होने के लक्षण मिले हैं। मतलब कि बर्ड फ्लू से मौत नहीं बल्कि फूड पॉइजनिंग और गलत खान-पान से तोतों की जान गई है। पोस्टमार्टम में तोतों के पेट में चावल और कंकड़ मिले हैं।

बड़वाह में पदस्थ पशु चिकित्सक मनीषा चौहान ने बताया कि पीएम के दौरान मृत तोतों में फूड पॉइजनिंग के स्पष्ट लक्षण मिले है। कई बार लोग पक्षियों को खाने में ऐसी चीजें डाल देते हैं जो उनके पाचन तंत्र के लिए सही नहीं होती हैं । प्रथम दृष्टया यह मामला पूरी तरह से खाने में गड़बड़ी का है। इनमें बर्ड फ्लू जैसे कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं।
वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि खेतों में कीटनाशक छिड़काव के बाद दाना चुगना भी जानलेवा हो सकता है। लिहाजा 48 घन्टे के अंदर 80 तोतों की मौत से इलाके में सनसनी है।