IndiGo Flight की छत से टपक रहे पानी को देख यात्री ने किया हंगामा, पायलट ने अपनाया ये तरीका (video)
Edited By meena, Updated: 05 Sep, 2024 05:57 PM
जयपुर से इंदौर आ रही इंडिगो की फ्लाइट में टेक ऑफ करने से पहले पैसेंजर ने हंगामा कर दिया...
इंदौर (सचिन बहरानी) : जयपुर से इंदौर आ रही इंडिगो की फ्लाइट में टेक ऑफ करने से पहले पैसेंजर ने हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E7154 में सीट पर बैठे पैसेंजर विकास रघुवंशी के सिर पर पानी गिर रहा था। इसी को लेकर पैसेंजर और अन्य यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों को डर था कि प्लेन में छेद हो गया है जिससे टेक ऑफ होने पर बैलेंस बिगड़ जाएगा और कोई हादसा हो जाएगा। इसी वजह से यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया।
इस दौरान क्रू मेंबर्स ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन यात्रियों को डर था कि कोई बड़ी दुर्घटना न हो जाए। यात्री का आरोप है कि पॉयलेट को बुलाने की मांग की गई लेकिन वे केबिन में से बाहर नहीं आए।
करीब 20 मिनट हंगामा चलने के बाद पॉयलेट ने अनाउंसमेंट करके सबको संतुष्ट किया। फिर कहीं जाकर यात्री शांत हुए और प्लेन ने टेक ऑफ किया।