आर कृष्णा दास बने CM साय के सलाहकार, मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा

Edited By meena, Updated: 22 Jan, 2026 06:43 PM

r krishna das has been appointed as an advisor to cm sai

छत्तीसगढ़ शासन ने वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया रणनीतिकार आर. कृष्णा दास को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सलाहकार नियुक्त किया है। उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया है...

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह) : छत्तीसगढ़ शासन ने वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया रणनीतिकार आर. कृष्णा दास को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सलाहकार नियुक्त किया है। उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है।

आदेश के अनुसार, सलाहकार के रूप में आर. कृष्णा दास मुख्यमंत्री को मीडिया प्रबंधन एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर परामर्श देंगे। उनकी भूमिका सरकार की नीतियों, निर्णयों और जनसंपर्क को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने में अहम मानी जा रही है।

PunjabKesari

नियुक्ति आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि आर. कृष्णा दास को प्रतिमाह 1.50 लाख रुपये का मानदेय प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें राज्य शासन के विशेष सचिव के समकक्ष सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक और संचार रणनीति को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। आर. कृष्णा दास की नियुक्ति से मुख्यमंत्री कार्यालय में मीडिया समन्वय और नीतिगत संवाद को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!