किसानों की कर्जमाफी, UP-बिहार वाले बयान पर चौतरफा विरोध, पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Edited By Vikas kumar, Updated: 18 Dec, 2018 06:57 PM

सोमवार को कमलनाथ ने प्रदेश के 18 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और इसके दो घंटे के भीतर ही उन्होंने अपना सबसे बड़ा किसान कर्जमाफी का वादा पूरा कर दिया। उन्होंने किसानों की कर्जमा...
भोपाल: सोमवार को कमलनाथ ने प्रदेश के 18 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और इसके दो घंटे के भीतर ही उन्होंने अपना सबसे बड़ा किसान कर्जमाफी का वादा पूरा कर दिया। उन्होंने किसानों की कर्जमाफी वाली फाईल पर हस्ताक्षर कर दिए, जिससे करीब 30 लाख किसानों को फायदा होगा। लेकिन इसके बाद उन्हें प्रदेश के युवाओं के लिए बयान देते हुए कहा कि, यहां बहुत से ऐसे उद्योग लगाए जाते हैं, जिनमें बिहार और यूपी जैसे प्रदेशों से आकर लोग काम करते हैं, जिससे राज्य के युवा रोजगार से वंचित रह जाते हैं। लेकिन अब जो उद्योग एमपी में लगाए जाएंगे, उनमें 70% स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएगा। हालांकि, कमलनाथ ने यूपी-बिहार के लोगों पर बयान देते हुए यह भी कहा कि मैं उनकी आलोचना नहीं कर रहा हूं। लेकिन अब कमलनाथ की चौतरफा आलोचना की जा रही है।

पढ़िए आज की खास खबरें